जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के कटरा स्थित भवन में मची भगदड़ में दुखद रूप से 12 लोगों की मृत्यु हो हो गई है। इस घटना में कई श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस भगदड़ में हताहतों की सही संख्या अभी ज्ञात नहीं है।
#UPDATE: 12 dead in the stampede at Mata Vaishno Devi shrine in Katra. Casualties from Delhi, Haryana, Punjab, and 1 from J&K; more details awaited. Injured being taken to Naraina Hospital after rescue: Gopal Dutt, Block Medical Officer, Community Health Centre pic.twitter.com/5bpPgHlP8Z
— ANI (@ANI) January 1, 2022
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा द्वारा माता वैष्णो देवी भवन में हुई दुखद घटना पर गहरा दुख जताया है। जम्मू-कश्मीर एलजी के कार्यालय के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है, कि भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा। तथा श्राइन बोर्ड घायलों के इलाज का खर्च उठाएगा.
An ex-gratia of Rs 10 lakh for the next of kin of those who died in the stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan in Katra; Rs 2 lakh for the injured: J&K LG Manoj Sinha pic.twitter.com/XiM0hfOlFE
— ANI (@ANI) January 1, 2022
जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर में हुए इस भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाये प्रकट करते हुए लिखा, कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की जान जाने का गहरा दुख है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायल हुए लोग जल्द स्वस्थ हो।
Extremely saddened by the loss of lives due to a stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to JK LG Shri @manojsinha_ Ji, Ministers Shri @DrJitendraSingh Ji, @nityanandraibjp Ji and took stock of the situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भी हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट में लिखा, कि माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है। इस संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है। प्रशासन घायलों को उपचार पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है। इस संबंध में मैंने J&K के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से बात की है। प्रशासन घायलों को उपचार पहुँचाने के लिए निरंतर कार्यरत है। इस हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) January 1, 2022
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने न्यूज एजेंसी को बतया, कि कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की मृत्यु हो गई है और लगभग 13 लोगो के घायल होने की खबर है। यह हादसा रात के लगभग 2:45 बजे के आस पास घटित हुआ है, और प्रारंभिक जांच के अनुसार किसी बात पर कहासुनी के बाद भगदड़ मच गई, जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया।