उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक एवं गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को उस वक्त बड़ी अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। जब एक सत्रह वर्षीय छात्र द्वारा उन्हें ब्लैकमेल कर बीस हजार रुपये की डिमांड कर डाली।
मामला दरअसल पौड़ी जिले में पढ़ने वाले एक छात्र से जुड़ा है। स्थानीय पुलिस के अनुसार छात्र ने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा रचित गीत क्वी त् बात होलि को युटुब से डाउनलोड कर अपने बनाये चैनल पर अपलोड कर दिया। और फिर इस सुप्रसिद्ध गीत को अन्य फर्जी पचीस से तीस चैनलों में अपलोड करने की धमकी देकर नरेंद्र सिंह नेगी जी से बीस हजार रुपयों की डिमांड कर डाली।
उक्त अनैतिक मांग पर लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा इस सम्बन्ध में पौड़ी पुलिस के साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई गयी। जिसके बाद पौड़ी पुलिस द्वारा छात्र को ढूंढ निकला। पुलिस के अनुसार छात्र से लिखित माफीनामा लिया गया है और अपलोड किये गए गीत को डिलीट कर दिया गया है। छात्र इस समय 12वी कक्षा में पढ़ाई कर रहा है।