आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में बिहार के रहने वाले 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। दरअसल, बिहार के समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी नीलामी के सबसे युवा प्लेयर हैं। बता दें, कि इससे पहले वैभव रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा चुके हैं। इतना ही नहीं वैभव हेमंत ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी भी खेल चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने शॉर्ट लिस्ट नाम जारी कर दिए हैं। जिसमें देश-विदेश के कुल 574 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। शॉर्टलिस्ट किये गए खिलाड़ियों में शामिल वैभव सबसे कम उम्र के प्लेयर है। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया है। बता दें, कि इंडिया अंडर-19 के लिए खेलते हुए वैभव ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था।
𝐀 13-𝐲𝐞𝐚𝐫-𝐨𝐥𝐝 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐈𝐏𝐋 𝐀𝐔𝐂𝐓𝐈𝐎𝐍! 😱
At the age of 13, Vaibhav Suryavanshi has become the youngest player ever to be named in the IPL auction player list.
Suryavanshi made his impactful First Class debut for Bihar in January this year. Adding to his… pic.twitter.com/FO8C1DLF68
— Sportstar (@sportstarweb) November 16, 2024
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ। बचपन में क्रिकेट के प्रति वैभव का लगाव देखते हुए उनके पिता संजीव ने घर पर ही नेट लगवाकर उन्हें ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी। इसके बाद वैभव ने समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में खेलना शुरू किया और फिर पटना स्थित जीसस एकेडमी में कोच मनीष ओझा की निगरानी में पेशेवर ट्रेनिंग ली।
वैभव सूर्यवंशी ने जनवरी 2024 में मुंबई के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। वर्तमान में उनकी उम्र सिर्फ 13 वर्ष और 234 दिन है, जो उन्हें इस आईपीएल नीलामी में सबसे युवा खिलाड़ी बनाती है। वहीं अगर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वैभव के प्रदर्शन पर गौर किया जाये, तो उन्होंने अब तक 5 मैच खेले हैं। इस दौरान 10 पारियों में उन्होंने 10 की औसत और लगभग 64 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं।
वहीं वैभव सूर्यवंशी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 41 रन है। हाल ही में भारतीय अंडर-19 टीम के बल्लेबाज वैभव सूर्यावंशी ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 64 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे। नीलामी में जहाँ सभी की नजर दिग्गज खिलाड़ियों पर रहेगी, वहीं अब ये देखना दिलचस्प होगा, कि कौन सी आईपीएल टीम इस युवा स्टार पर दाँव लगाती है।