बीते 4 जून की रात साढ़े 11 बजे दिल्ली पुलिस को एक ई-मेल के जरिये दिल्ली टोरंटो फ्लाइट में बम रखे जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस को मिली इस जानकारी के बाद हड़कंप मच गया। हालाँकि अब फ्लाइट में बम रखे होने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। मामले में सबसे हैरान करने वाली बात ये है, कि फ्लाइट को उड़ाने की धमकी देने वाला एक 13 साल का किशोर निकला।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा, कि टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में आईजीआई थाना पुलिस ने एक नाबालिग आरोपित को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने पुलिस को बताया, कि उसने चार जून को ईमेल के जरिये सिर्फ यह जानने के लिए फर्जी सूचना भेजी थी, कि पुलिस उसका पता लगा पाती है, या नहीं।
दिल्ली से कनाडा जाने वाली फ्लाइट को उड़ाने की धमकी 13 साल के बच्चे ने दी थी. दिल्ली पुलिस ने बच्चे को हिरासत में ले लिया है. बीते 4 जून की रात साढ़े 11 बजे दिल्ली पुलिस को एक ईमेल के जरिये दिल्ली टोरंटो फ्लाइट में बम रखे जाने की जानकारी दी गयी थी. इसके बाद आनन फानन में तमाम… pic.twitter.com/bB6ISl1n3U
— AajTak (@aajtak) June 11, 2024
आईजीआई जिला पुलिस उपायुक्त उषा रंगरानी ने बताया कि चार जून को जैसे ही सूचना मिली एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया। इमरजेंसी घोषित करने के बाद प्रोटोकॉल के तहत विमान को खाली कराया गया और सघन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के बाद सूचना फर्जी पाई गई। इस मामले का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर विजेंद्र राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपित का पता लगाने के प्रयास शुरू किये गए।
जांच के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ, कि जिस ई-मेल से धमकी दी गई थी, उसे सिर्फ एक या दो घंटे पहले ही बनाया गया था। ये ई-मेल उत्तर प्रदेश के मेरठ से किया गया था। यह भी जानकारी सामने आई, कि ई-मेल भेजने के बाद इस आईडी को डिलीट कर दिया गया था। तकनीकी छानबीन करते हुए पुलिस की टीम मेरठ में रहने वाले नाबालिग तक पहुंच गई।
नाबालिग ने पुलिस की पूछताछ के दौरान बताया, कि उसने मुंबई एयरपोर्ट में फ्लाइट को उड़ाने की धमकी से जुड़ी खबर मीडिया में देखी थी। मुंबई एयरपोर्ट से जुड़ी खबर देखने के बाद उसने तय किया, कि वह भी फर्जी सूचना भेजेगा, ताकि यह पता किया जा सके, कि पुलिस उसे ढूंढ भी पाती है या नहीं।
इस विचार के तहत ही नाबालिग ने फर्जी ई-मेल आईडी अपने मोबाइल फोन पर बनाई और मोबाइल पर उसने अपनी मां के मोबाइल से वाईफाई के माध्यम से इंटरनेट कनेक्शन लिया। ईमेल भेजने के बाद उसने ई-मेल आईडी को डिलीट कर दिया। नाबालिग ने बताया, कि फर्जी ई-मेल भेजने के बाद उसने अगले ही दिन मीडिया में दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ी खबर देखी।
पुलिस के अनुसार, खबर देखकर नाबालिग ने काफी रोमांचित महसूस किया, लेकिन यह बात उसने अपने माता- पिता से डर के कारण शेयर नहीं की। पूछताछ के दौरान पुलिस ने दोनों मोबाइल जब्त कर लिए है। पुलिस ने आरोपित नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया। इसके बाद बच्चे की कस्टडी उसके माता पिता को सौंप दी गई।