प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। हल्द्वानी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि उत्तराखंड के नागरिकों का सामर्थ्य इस राज्य को आधुनिकता के युग में ले जाएगा। देवभूमि की मिट्टी की शक्ति इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगी।
उत्तराखंड के लोगों का सामर्थ्य, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगा।
उत्तराखंड में बढ़ रहा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, चार धाम महापरियोजना, नए बन रहे रेल रूट्स, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगे: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 30, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि राज्य सरकार ने विकास योजनाओं के लिए कई ठोस निर्णायक कदम उठाए है। उत्तराखंड को तराई से जोड़ने के लिए 9 हजार करोड़ रुपये की लागत से सड़क मार्ग का जाल बिछाया जाएगा। इसके साथ ही ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना’ के अंतर्गत 1200 किलोमीटर सड़क का निर्माण भी कराया जायेगा।
Speaking at a public meeting in Haldwani where development works are being inaugurated. https://t.co/Ty7EqSkqPL
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2021
पीएम मोदी ने उत्तराखंड आगमन के दौरान 17547 करोड़ रुपये से अधिक की 23 अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इन 23 परियोजनाओं में ऊधम सिंह नगर जिले में एम्स, ऋषिकेश उपग्रह केंद्र और पिथौरागढ़ में जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखना शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुमाऊंनी बोली में अपना संबोधन आरंभ करते हुए कहा, कि देश की स्वतंत्रता में कुमाऊं क्षेत्र का अहम योगदान है। पीएम मोदी ने कहा, पहाड़ की टोपी पहनना मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा, कि हल्द्वानी वालों के लिए नववर्ष की सौगात लेकर आया हूँ। इसके साथ ही भाजपा की डबल इंजन सरकार दो हजार करोड़ रुपए की योजना लेकर आ रही है। अब हल्द्वानी में जल, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट और पार्किंग समेत अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व सुधार होगा।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कुमाऊंनी कहावत के जरिये कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कि एक कुमाऊंनी में प्रचलित कहावत है कि “जैका बूढ़ा बौलिन वीका कूड़ी बौलिन”.अर्थात की जिस घर के बुजुर्ग की बुद्धि फिर जाती है ,वह घर समाप्त हो जाता है और आज वास्तव में कांग्रेस की स्थिति भी वही है।
एक कुमाऊंनी में प्रचलित कहावत है कि "जैका बूढ़ा बौलिन वीका कूड़ी बौलिन"…अर्थात कि जिस घर के बुजुर्ग की बुद्धि फिर जाती है वह घर समाप्त हो जाता है और आज वास्तव में कांग्रेस की स्थिति भी वही है : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। #ModiInKumaon pic.twitter.com/is1vLENgCO
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) December 30, 2021
खराब विजिबिलिटी के कारण पीएम मोदी करीब एक घंटे की देरी से लगभग दोपहर दो बजे तक सभा स्थल पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा स्थल पर पहुंचते ही विशाल जनसमूह के रूप में उपस्थित लोगों ने मोदी-मोदी के नारो से मैदान को गूंजायमान कर दिया। मुख्य मंच पर पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ हिलाकर मौजूद कार्यकर्त्ताओ का अभिवादन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पीएम मोदी को उत्तराखंडी टोपी और शॉल ओढ़ाकर मंच पर स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए लोगों का हुजूम उमड़ आने के चलते पूरा जनसभा स्थल लोगों से खचाखच भर गया है। इस दौरान व्यवस्था संभालने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट रहे थे। सभास्थल पूर्णतः भर जाने की वजह से पुलिस ने कई लोगों को वापस लौटाया। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभास्थल पर पहुंचे लोगों की जांच के साथ उन्हें सैनिटाइज भी किया जा रहा था। पीएम की जनसभा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की थी।