विंबलडन 2023 के फाइनल में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) टेनिस की दुनिया के नए स्टार के तौर पर उभरकर सामने आए है। 20 वर्षीय अल्कारेज ने रविवार (16 जुलाई, 2023) की रात 36 साल के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को शिकस्त देकर विंबलडन मेंस सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया। अल्कारेज ने इस उपलब्धि को सपना सच होने जैसा बताया है।
उल्लेखनीय है, कि 19 साल के कार्लोस अल्कारेज के करियर का ये दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले अल्कारेज ने पिछले साल नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर यूएस ओपन का खिताब जीता था। वहीं नोवाक जोकोविच का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना टूट गया, यदि नोवाक इस खिताबी मुकाबले को जीत जाते, तो वह पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा विंबलडन खिताब जीतने के मामले में रोजर फेडरर की बराबरी कर लेते। बता दें, फेडरर ने आठ बार विंबलडन ट्रॉफी अपने नाम की थी।
The Spanish sensation has done it 🇪🇸@carlosalcaraz triumphs over Novak Djokovic, 1-6, 7-6(6), 6-1, 3-6, 6-4 in an all-time classic#Wimbledon pic.twitter.com/sPGLXr2k99
— Wimbledon (@Wimbledon) July 16, 2023
विंबलडन चैम्पियन कार्लोस अल्कारेज ने मुकाबले के बाद कहा, ‘मैं जब बच्चा था, जोकोविच का खेल देखकर ही मुझे टेनिस के प्रति लगाव पैदा हुआ। मैंने कई बार आपके स्टाइल में खेलने की प्रैक्टिस की है। आप मेरे आदर्श हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा, कि विंबलडन जीतना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। मैंने कभी नहीं सोचा था, कि सिर्फ 20 साल की उम्र में विंबलडन चैम्पियन बनूंगा। मैं बेशक वर्ल्ड नंबर-1 हूं, पर अभी बहुत छोटा हूं।
A new name. A new reign. 🇪🇸@carlosalcaraz, your 2023 Gentlemen's Singles champion#Wimbledon pic.twitter.com/3KNlRTOPhx
— Wimbledon (@Wimbledon) July 16, 2023
बता दें, कार्लोज अल्कारेज वर्ष 2002 के बाद नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और एंडी मरे की सूची के अलावा विंबलडन का खिताब जीतने वाले पहले युवा खिलाड़ी बने है। बीते 20 सालों में इन चार दिग्गज खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में राज रहा था, जिसको अल्कारेज ने चुनौती देकर खत्म कर डाला है। कार्लोज अल्कारेज एटीपी की वर्ल्ड रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी है। साथ ही अल्कारेज टॉप 10 में शामिल होने वाले राफेल नडाल के बाद सबसे युवा खिलाड़ी भी है।