बकरीद के उपलक्ष्य पर यूपी के फतेहपुर इलाके से एक बेहद दिलचस्प और हैरान करने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में नजर आ रहा है, कि जिस ऑटो में अधिकतम चार सवारियों की बैठने की क्षमता होती है, उस ऑटो को जब पुलिस ने रोककर एक-एक कर सवारियों को उतारना शुरू किया था, तो उस ऑटो से 27 लोग निकले।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस ऑटो को बिंदकी कोतवाली के ललौली चौराहे पर पकड़ा। वीडियो में पुलिस ऑटो से उतर रही सभी सवारियों की गिनती कर रही है, और धीरे-धीरे यह गिनती 27 तक पहुँच जाती है। इस ऑटो में अधिकतर छोटे बच्चे सवार थे। इसके बाद पुलिस सबको एक पंक्ति में खड़ा करती है। ऑटो सवार एक आदमी जब सफाई देने के लिए आगे बढ़ता है, तो पुलिसकर्मी उसे फटकार के पीछे भेज देता है।
1-2 या 10 नहीं, ऑटो में बैठे थे 27 लोग…देखकर पुलिस भी रह गई हैरान
उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर का हैरान करने वाला मामला है, जहां 27 लोग लोग 1 auto में घर से बक़रीद की नमाज़ अदा करने जा रहे थे।
फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा को सीज कर दिया है। #Fatehpur pic.twitter.com/ysZCFvIlxK— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 11, 2022
ये सभी लोग महरहा गाँव के बताये जा रहे है, जो बकरीद की नमाज पढ़कर ऑटो से लौट रहे थे। इस ऑटो को पुलिस ने ओवरस्पीडिंग की वजह से रोका था। ऑटो में ड्राइवर समेत 27 लोग सवार थे। ज्यादातर सवारियों में पुरुष समेत छोटे- छोटे बच्चे सवार थे। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे है, कि एक ऑटो में इतनी सवारिया कैसी भरी जा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑटो ड्राइवर पर आरोप है, कि जब पुलिस ने ऑटो को रोकेने की कोशिश की, तो ड्राइवर ने ऑटो रोकने के बजाय और तेजी से दौड़ा दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस को ऑटो के पीछे दौड़ कर उसे पकड़ना पड़ा। पुलिस ने ऑटो में सवार सवारियों की गिनती करने के बाद ऑटो को सीज कर दिया है।