उड़ीसा के बालासोर क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल पोल्ट्री फॉर्म के मालिक ने पुलिस थाने में मुआवजा की मांग करते हुए अपने पडोसी पर आरोप लगाया है, कि डीजे की तेज साउंड की वजह से उसकी 63 मुर्गियों की मृत्यु हो गई है।
खबरों के अनुसार, बालासोर जिले के कंडागराडी गाँव में पोल्ट्री फॉर्म चलाने वाले रंजीत पराडा ने नीलगिरि पुलिस स्टेशन में पुलिस को बताया, कि उसके पड़ोसी रामचंद्र परीडा के घर में शादी का के समारोह के दौरान बीते रविवार की रात तेज आवाज में डीजे बजाते हुए बारात पोल्ट्री फॉर्म के नजदीक से गुजरी।
पीड़ित रंजीत पराडा ने पुलिस को बताया, कि इस दौरान बारात में बजने वाले डीजे का साउंड इतना तेज था, पोल्ट्री फॉर्म की मुर्गिया उछलने लगी। रंजीत पराडा ने कहा, कि उसने डीजे वाले से डीजे का साउंड कम करने का निवेदन भी किया, लेकिन उसकी बात को अनसुना कर दिया गया।
वर्ष 2019 में नीलगिरि में स्थित एक सहकारी बैंक से लगभग दो लाख रुपए का लोन लेकर पोल्ट्री फॉर्म के शुरू करने वाले रंजीत ने पुलिस को बताया की तकरीबन एक घंटे बाद उन्हें उनके फॉर्म की 63 मुर्गियॉं मृत मिलीं।
इसके बाद रंजीत ने मुर्गियों की मौत की वजह जानने के लिए एक स्थानीय पशु चिकित्सक से संपर्क किया, पशु चिकित्सक ने उन्हें बताया गया, कि तेज आवाज के कारण मुर्गिया सदमें में चली गई, जिसके कारण हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। रंजीत ने पुलिस में अपनी शिकायत के साथ चिकित्सक की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 22 वर्षीय युवक ने रंजीत इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। नौकरी के आभाव में रंजीत ने पोल्ट्री फॉर्म बैंक से कर्ज लेकर खोला था। बताया जा रहा है, कि मुर्गियों की मौत के बाद एक बारगी उसका पड़ोसी रामचंद्र मु्आवजे के लिए तैयार हो गया था, लेकिन बाद में वह मुकर गया।
इसके बाद रंजीत 23 नवंबर को पुलिस थाने में अपनी शिकायत लेकर पंहुचा, जहां उसने पुलिस से मुआवजा दिलाने और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर विधिक कार्रवाई की माँग की। बालासोर जनपद के पुलिस अधीक्षक सुधांशु मिश्रा द्वारा इस प्रकरण में शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है।