70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा शुक्रवार (16 अगस्त 2024) को कर दी गई है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में विजेताओं के नामों की घोषणा की। इस सूची में शर्मिला टैगोर, नीना गुप्ता, मनोज बाजपेयी के साथ दक्षिण भारतीय अभिनेता ऋषभ शेट्टी का नाम शामिल है। ऋषभ शेट्टी को मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में अवार्ड मिला है।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार नित्या मेनन को तिरुचित्रम्बलम के लिए और मानसी पारेख को कच्छ एक्सप्रेस के लिए संयुक्त रूप से मिला है। 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार सूरज बड़जात्या को उंचाई के लिए मिला। शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी अभिनीत ‘गुलमोहर’ ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार जीता। बता दें, कि 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 1 जनवरी से 31 दिसंबर, 2022 तक सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफाइड फिल्मों को दिए गए है।
70th National Film Awards | Best actor in a leading role – Risabh Shetty for Kantara.
Best actress in a leading role – Nithya Menen for 'Thiruchitrambalam' and Manasi Parekh for 'Kutch Express'
'Gulmohar' starring Sharmila Tagore and Manoj Bajpayee wins Best Hindi Film award. pic.twitter.com/ds3WbEHwfY
— ANI (@ANI) August 16, 2024
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है। उन्हें उनकी फिल्म ‘कांतारा’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। कंतारा फिल्म साल 2022 में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में वनवासी हिन्दू संस्कृति में देव की महत्ता को चित्रित किया गया है। गौरतलब है, कि इसका लेखन, निर्देशन करने के साथ ही ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी।
बता दें, कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले फिल्म महोत्सव निदेशालय द्वारा किया जाता है। विजेताओं का चयन ज्यूरी के माध्यम से किया जाता है। फीचर फिल्म ज्यूरी के अध्यक्ष दिग्गज फिल्ममेकर राहुल रवैल है, जबकि नॉन फीचर फिल्म ज्यूरी की अध्यक्षता नीला माधब पांडा है।