पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में चुनाव लड़ने वाला नेता जीतने के लिए भारत के साथ दुश्मनी के मुद्दे जोर-शोर से प्रचारित करता है। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते बुधवार (1 जून 2022) को दावा करते हुए कहा, कि अगर पाकिस्तान सरकार ने सही फैसला नहीं किया, तो पाकिस्तान के तीन टुकड़े निश्चित है। इमरान खान ने दावा किया, इसके लिए भारत ने अपनी योजना तैयार कर ली है। बात दें, कि पाकिस्तान के अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने इन दिनों वर्तमान सरकार के विरुद्ध सड़क से लेकर टीवी चैनलों तक में मोर्चा खोल रखा है।
उल्लेखनीय है, कि इमरान खान ने कुछ दिनों पहले भारत में पेट्रोल-डीजल कि कीमतें घटाए जाने की तारीफ की थी। पाकिस्तान की सरकार पर पर आरोप लगाते हुए इमरान खान ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा, कि अगर पाकिस्तान की सरकार परमाणु क्षमता खो दे देती है, तो मुल्क के तीन टुकड़े होना निश्चित है। इमरान ने कहा, कि वर्तमान सरकार मुल्क देश और तरक्की की राह के लिए सबसे बड़ी समस्या है।
अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान ने कहा, कि मैं आपको दावे के साथ कह सकता हूँ, कि अगर मुल्क दिवालिया हो गया, तो इसके क्या परिणाम होंगे। उन्होंने कहा, कि पाकिस्तान मुल्क दिवालियेपन के कगार पर खड़ा है। और अगर ऐसा होता है, तो कौन सा संस्थान सबसे अधिक प्रभावित होगा। सेना के खत्म होते ही देश परमाणु निःशस्त्रीकरण की ओर बढ़ जाएगा। मुल्क खत्म होने जा रहा है। ऐसे में वर्तमान सरकार को सही फैसले लेने की सख्त जरूरत है।
इमरान खान ने दावा किया है, कि देश सुसाइड की ओर तेजी से अपने कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा, कि भारत के थिंक टैंक पाकिस्तान से बलूचिस्तान को विभक्त करने की योजना पर काम कर रहा है। यही वजह है, कि मैं लगातार दबाव बना रहा हूँ। वहीं इमरान खान के बयान से बिफरे आसिफ अली जरदारी ने कहा, कि ये इमरान खान मोदी की भाषा बोल रहे है। कोई पाकिस्तानी मुल्क को तोड़ने की बात सोच भी नहीं सकता है। उन्होंने कहा, कि इमरान खान की ताकत ही दुनिया में सबकुछ नहीं है। इमरान को नसीहत देते हुए जरदारी ने कहा, कि बहादुर बनो और अपने पैरों पर खड़ा होकर सियासत करो।