स्वयं को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा बताने वाले शख्स सचिन बिश्नोई ने न्यूज चैनल को फोन कर दावा किया है, कि उसने ही बदला लेने की भावना से सिंगर सिद्धू मूसवाला की हत्या की है। उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भांजा बताया है। सचिन बिश्नोई नामक शख्स ने कहा, कि मिड्डूखेड़ा और गुरलाल की हत्या का बदला उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करके ले लिया है। उसने कहा, कि मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में सिद्धू मूसेवाला का नाम सामने आया था। कौशल गैंग के शूटरों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया था, कि सिद्धू मुसेवाले ने मिड्डूखेड़ा के हत्यारों की मदद की थी।
तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई गैंग को जेल के बाहर से संचालित करने वाले गैंगस्टर सचिन बिश्नोई ने ‘न्यूज 18 इंडिया’ को फोन करके पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या में शामिल होने की बात कबूली है। खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा बताते हुए सचिन बिश्नोई नामक एक शख्स ने न्यूज 18 इंडिया को फोन कर दावा किया, कि विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का प्रतिशोध लेने के लिए उसने ही सिंगर सिद्धू मूसवाला की हत्या की है।
सचिन बिश्नोई ने ली सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ज़िम्मेदारी @journalistanand दे रहे हैं पूरी जानकारी.#siddhumossewala @preetiraghunand pic.twitter.com/aSaftDSNah
— News18 India (@News18India) June 2, 2022
न्यूज 18 इंडिया टीवी चैनल को वर्चुअल फोन करके इस शख्स ने कई अन्य सनसनीखेज खुलासे भी किए है। उसका कहना है, कि उसी ने मूसेवाला पर गोलियां चलाई थी। उसने कहा, कि वो और लॉरेंस बिश्नोई एक ही गांव के रहने वाले है। फोन करने वाले शख्स ने कहा, कि हमने कोई फिरौती के लिए मुसेवाला को नहीं मारा है। उसने कहा, कि मूसेवाला से अपने भाई विकी मिददूखेड़ा की हत्या का बदला लिया है। मूसेवाला ने ही हमारे भाई विक्की की हत्या करवाई थी। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है, कि न्यूज चैनल को फोन करने वाला शख्स लारेंस बिश्नोई का भांजा है, भी या नहीं।
कनाडा में शरण लेने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के बारे में सचिन बिश्नोई ने कहा, कि वह हमारा बड़ा भाई है और उसके भाई की हत्या के मामले में भी सिद्धू मूसेवाला का हाथ था। शख्स ने कहा, कि चंडीगढ़ में गुरलाल बराड़ का कत्ल भी सिद्धू मूसेवाला ने कराया था। उसने बताया, कि मूसेवाला की हत्या कर विक्की मिड्डूखेड़ा और गुरलाल बराड़ की हत्या का बदला ले लिया है। मूसेवाला की हत्या में अत्याधुनिक हथियारों के इस्तेमाल पर सचिन बिश्नोई नामक शख्स ने दावा किया, कि उनके पास ऐसे भी हथियार है, जो सामान्य तौर पर आम लोगों ने हॉलीवुड की फिल्मों में ही देखे होंगे।