उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य का निर्विरोध चुनाव जीतने के बाद डॉ. कल्पना सैनी ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्प भेंट कर डॉ कल्पना सैनी को बधाई व शुभकामनाएं दी। जानकारी के लिए बता दे, डा कल्पना सैनी राज्यसभा जाने वालीं उत्तराखंड की दूसरी महिला सदस्य है। इससे पहले मनोरमा डोबरियाल शर्मा कांग्रेस के टिकट से राज्यसभा जा चुकी है।
श्रीमती डॉ कल्पना सैनी जी को उत्तराखंड प्रदेश से राज्यसभा सांसद मनोनित होने पर हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं। @drkalpanasaini pic.twitter.com/Ctru7Juli6
— प्रदीप बत्रा (@ThePradeepBatra) June 3, 2022
शिक्षाविद एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष डा. कल्पना सैनी ने राज्यसभा सदस्य के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने पर शुक्रवार को विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल से राज्यसभा सदस्यता का प्रमाण पत्र लिया। इसके बाद डॉ.कल्पना सैनी ने विधानसभा अध्यक्ष से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उनके बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दो पर वार्ता भी हुई। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा समेत कई नेता और उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।