इस्लामिक कट्टरवाद के विरुद्ध अक्सर अपने देश में सख्त रुख अपनाने वाले नीदरलैंड के सांसद गीर्ट वाइल्डर्स (Geert Wilders) ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में ट्वीट किया है। डच सांसद वाइल्डर्स ने एक क्रम में कई ट्वीट्स करते हुए कहा, कि पैगंबर मुहम्मद के बारे में नूपुर शर्मा का बयान एक सत्य है, ना कि कुछ झूठे आरोप।
नुपुर शर्मा के समर्थन में नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने कहा, यह बेहद हास्यास्पद है, कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता नुपूर शर्मा के पैगंबर के बारे में सच बताने पर भड़के हुए है। जिन्होंने वास्तव में आयशा से जब वह महज 6 साल की थी, तब शादी की थी और जब वह 9 साल की थी, तब शादी का उपभोग किया था। इस पर भारत माफी क्यों माँग रहा है? विल्डर्स ने भारतीयों से नुपूर शर्मा का बचाव करने की सलाह दी है।
Appeasement never works. It’ll only make things worse.
So my dear friends from India, don’t be intimidated by islamic countries. Stand up for freedom and be proud and steadfast in defending your politician #NupurSharma @NupurSharmaBJP who spoke the truth about Muhammad.— Geert Wilders (@geertwilderspvv) June 6, 2022
उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘तुष्टीकरण कभी काम नहीं करता है। यह चीजों और ज्यादा खराब कर देता है। इसलिए भारत के मेरे प्यारे दोस्तों, इस्लामिक देशों से डरो मत। आजादी के लिए खड़े हों, और अपने राजनेता नूपुर शर्मा का बचाव करने में गर्व और दृढ़ रहें जिन्होंने पैगंबर मुहम्मद के बारे में सत्य बोला था।
उल्लेखनीय है, कि नुपुर के समर्थन में ट्वीट करने पर नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस पर पलटवार करते हुए विल्डर्स ने कहा, कि पाकिस्तान से लेकर तुर्की तक से मुझे धमकियां दी जा रही है, लेकिन इस धमकी से कुछ भी हासिल नहीं होगा, और मैं सच बोलने से नहीं रुकूंगा।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, नुपुर शर्मा के बचाव में गुजरात के पूर्व पुलिस अधिकारी डीजी वंजारा ने लिखा, नुपुर शर्मा का बयान ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से सत्य है। इसलिए इस पर किसी भी तरह की कानूनी या राजनीतिक कार्रवाई नहीं हो सकती है। वह भी ऐसे समय जब जिहादी उसे मौत और बलात्कार की धमकी दे रहे है, यह कायरतापूर्ण कारनामा है। भारत के सम्मान की रक्षा के लिए सभी हिन्दुओं को उनका साथ देना चाहिए।
Statements of #NupurSharma are Historically & Scripturally true, Hence, does not attract any Legal or Political action. Deserting Her, when #Jihadists are threatening Her of Death & Rape, is an Act of Utter Cowardice. All #Hindus must Standby her to Protect the Honour of India.
— DG Vanzara (@VanzaraDg) June 6, 2022
वहीं पाकिस्तानी मूल के लोकप्रिय लेखक तारिक फतेह ने भी नुपुर के पक्ष में बयान देते हुए कहा, कि इस्लामिक जेहादी नुपुर को सिर तन से जुदा वाली धमकियां दे रहे है। पुलिस को तत्काल नूपुर शर्मा को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। तारिक ने कहा, ‘लोग हिंदुओं के देवी-देवताओं का मजाक बना लेते है। उस पर कोई कुछ नहीं बोलता है, लेकिन अगर नुपुर ने कुछ बोल दिया, तो उसके लिए इतना हंगामा खड़ा कर दिया गया। नाइजीरिया में एक मुसलमान ने चर्च में लोगों को मार डाला और किसी की हिम्मत नहीं हुई, कि वह इस मुद्दे को उठा सके।
पाकिस्तानी मूल के लेखक @TarekFatah बोले- नूपुर शर्मा के बयान को भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है#हल्ला_बोल @swetasinghat pic.twitter.com/0cOvsqjyJt
— AajTak (@aajtak) June 7, 2022
बता दें, कि इन दिनों वाराणसी के ज्ञानवापी विवादित ढांचे का मामला देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है। शुक्रवार 27 मई को भाजपा के प्रवक्ता के तौर पर नुपुर शर्मा ने टीवी न्यूज चैनल की डिबेट के दौरान आरोप लगाया था, पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग हिंदू आस्था के प्रतीकों का लगातार उपहास उड़ा रहे हैं। अगर यही चलता रहा, तो वे भी दूसरे धर्मों का मजाक उड़ा सकती है। इसके बाद नुपुर शर्मा ने बहस के दौरान मोहम्मद साहब के संदर्भ में एक टिप्पणी की थी। इसके बाद पांच जून को भाजपा ने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई करते हुए दोनों को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था।