गुरुवार (9 जून 2022) को गंगा दशहरा के अवसर पर हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम में शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से भेंट की। इस दौरान सीएम धामी ने शंकराचार्य महाराज के साथ चारधाम को सुगम और सुरक्षित यात्रा बनाये जाने पर मंथन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, कि हमने जो विकल्प रहित संकल्प लिया है, उससे राज्य निरन्तर आगे बढ़ रहा है। उनका लक्ष्य चारधाम यात्रा में आने वाले सभी तीर्थयात्रियों को सरल, सुगम और सुरक्षित यात्रा का प्रबंध करना है। इसके लिए पूजनीय संतों के महत्वपूर्ण सुझाव से अधिकारियों को अवगत किया गया है, जिससे श्रद्धालु सरलता के साथ चारधाम यात्रा कर धार्मिक यात्रा का लाभ उठा सकें।
सीएम धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, आज हरिद्वार स्थित श्री जगद्गुरु आश्रम में जगद्गुरु राजराजेश्वराश्रम जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ श्री दिनेश जी (संरक्षक, विश्व हिंदू परिषद) भी उपस्थित रहे।
आज हरिद्वार स्थित श्री जगद्गुरु आश्रम में जगद्गुरु राजराजेश्वराश्रम जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ श्री दिनेश जी (संरक्षक, विश्व हिंदू परिषद) भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/CJz5zzTl8T
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 9, 2022
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने सीएम धामी को आशीर्वाद दिया। शंकराचार्य जी ने पत्रकारों को बताया, कि सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव में प्रचंड जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया है। पहली बार कोई सीएम इतने ज्यादा मतों से जीता है। उन्होंने कहा, कि सीएम धामी के अंदर प्रतिभाओं का खजाना है। वह अत्यंत मिलनसार व संवेदनशील मुख्यमंत्री है।
शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा, कि सीएम धामी का विजन देवभूमि उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास का है, जो उन्होंने चुनाव पूर्व अपने 6 महीने के कार्यकाल में सिद्ध कर दिया है। शंकराचार्य से आशीर्वाद लेने के बाद मुख्यमंत्री धामी द्वारा ओम घाट पर पंच स्नान किया और मां गंगा को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विहिप नेता दिनेश सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान समेत अन्य उपस्थित रहे।