देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने सभी प्रदेशों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर कहा, कि पिछले दो हफ्तों के दौरान राष्ट्र में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पत्र में राज्यों और केंद्रशासित राज्यों को लापरवाही ना बरतने और स्थिति को हल्के में ना लेने की सलाह दी है।
COVID-19 News: Ensure high level testing in areas reporting new cases, cluster of cases, Union Health Secretary writes to States, UTshttps://t.co/k7lqXO4Qs2
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 9, 2022
उल्लेखनीय है, कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में भी कोरोना संक्रमित के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। चंडीगढ़ में दो सप्ताह पूर्व मात्र 91 कोरोना सक्रिय केस थे, जोकि बढ़कर 136 तक पहुंच गए है। इन हालात में चंडीगढ़ प्रशासन को भी कदम उठाने के निर्देश दिए गए है। स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने कहा, कि चंडीगढ़ में लगातार कोरोना टेस्टिग बढ़ाई जा रही है, प्रतिदिन एक हजार से 1200 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
वहीं महाराष्ट्र राज्य में कोरोना महामारी के आंकड़े फिर से डराने लगे है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2813 नए मामले दर्ज किये गए है। इस दौरान एक कोरोना संक्रमित की सूचना भी सामने आई है। राजधानी मुंबई में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मुंबई में बीते 24 घंटे कोरोना के 1702 नए मामले सामने आए है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 622 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 537 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए है, जबकि दो मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7240 नए मामले दर्ज किये गए है। बीते बुधवार को देश में 5233 नए मरीज सामने आए थे। जबकि मंगलवार को 3741 नए संक्रमित मिले थे।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जब तक एक नए कोरोना वैरिएंट का पता नहीं चलता, तब तक चौथी लहर की आशंका को उचित नहीं माना जा सकता है। अमर उजाला को मैक्स हेल्थकेयर के निदेशक डॉ. रोमेल टिक्कू ने बताया, कि भारत में चौथी लहर की आशंका नहीं है, जब तक की कोई नया कोरोना वैरिएंट रिपोर्ट नहीं किया जाता और इसमें पिछले वैरिएंट से भिन्न विशेषताएं हो।