भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की प्रतिष्ठित पासिंग आउट परेड के दौरान एसटीएफ देहरादून और आर्मी इंटेलीजेंस की टीम ने सेना से संदिग्ध भगौड़े शख्स को हिरासत में लिया है। संदिग्ध सैन्य अधिकारी की वर्दी में आईएमए के भीतर घुसने की फिराक में था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपित पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सेना में तैनात था, और वर्ष 2017 में नौकरी पर वापस ना लौटने पर सेना द्वारा इसे भगोड़ा घोषित किया गया था।
देहरादून एसटीएफ और आर्मी इंटेलीजेंस टीम ने आईएमए के पास पासिंग आउट परेड के वक्त आरोपित जयनाथ शर्मा पुत्र उदयराज शर्मा निवासी जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश को संदिग्ध अवस्था में देखा। शक होने पर आरोपित को पूछताछ के लिए गोपनीय स्थान पर ले जाया गया। पकड़े जाने के दौरान आरोपित ने लेफ्टिनेंट रैंक के अफसर की फर्जी वर्दी पहनी हुई थी। पूछताछ में एजेंसियों को ज्ञात हुआ, कि जयनाथ पूर्व में सेना में सिपाही के पद पर तैनात था, और वर्ष 2017 में सेना द्वारा उसे भगौड़ा घोषित कर दिया था।
Uttarakhand | STF Dehradun & Army Intelligence team detained a person after he was seen at the passing out parade near IMA & was wearing fake uniform of the Indian Army. He was earlier posted in Srinagar & was declared fugitive by the Army in 2017: STF SSP Ajay Singh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 11, 2022
पकड़े गए आरोपी के पास से फर्जी कार्ड और कई मुहर बरामद हुई है। वर्तमान में वह मिलन विहार में किराए के कमरे में रह रहा है और उसने लोगों को बता रखा था, कि उसकी भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में ट्रेनिंग चल रही है। बताया जा रहा है, आरोपी ने सेना में भर्ती करवाने के नाम पर कई लोगों से रुपये भी लिए है। संदिग्ध आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही और मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपित जयनाथ ने भारतीय सेना द्वारा भगोड़ा घोषित किये जाने की बात अपने परिजनों से भी छिपाई थी। उसने अपने परिजनों को यह झांसा दिया था, कि उसकी आईएमए में तीन साल की ट्रेनिंग में चल रही है, और अब वह पास आउट हो जाएगा। शनिवार को भी आरोपित का इरादा आईएमए के भीतर जाकर पासआउट अफसरों के साथ ग्रुप फोटो में शामिल होकर तस्वीरों के जरिये परिजनों और अन्य लोगों को दिखाकर अधिकारी बन जाने की बात बताना चाहता था।