उत्तर प्रदेश में शांति-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध योगी सरकार सख्त कार्रवाई के मूड में आ गई है। उत्तर प्रदेश में लगातार दो शुक्रवारों से जुमे की नमाज के बाद होने वाली पत्थरबाजी और हिंसक घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (11 जून 2022) को अपने ट्वीट में स्पष्ट किया, कि शांति बहाल करने के लिए सभी पक्षों से बात की जाएगी, लेकिन सड़कों पर उतरकर दंगा करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना बंद नहीं होगी।
उल्लेखनीय है, कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान दो टूक शब्दों में कहा, कि किसी को भी उत्तर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जुमे की नमाज के बाद सड़को पर हंगामा करने वाले उपद्रवियों के घरों पर बुलडोजर चलना आरंभ शुरू हो गया है। सहारनपुर में दो उपद्रवियों के घरो पर पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से उपद्रवियों के बीच हड़कंप मच गया है। वहीं अब तक पथराव, तोड़फोड़ में शामिल 237 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “हम एक लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं। ऐसे में हमें सभी पक्षों से संवाद बनाए रखना होगा। धर्मगुरुओं/सिविल सोसाइटी से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखने के साथ-साथ उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई भी जारी रखी जाएगी।
हम एक लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं।
ऐसे में हमें सभी पक्षों से संवाद बनाए रखना होगा। धर्मगुरुओं/सिविल सोसाइटी से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखने के साथ-साथ उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई भी जारी रखी जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 11, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि यह अत्यंत दुखद है, कि षडयंत्रकारियों ने अपने कुत्सित उद्देश्यों के लिए किशोर युवाओं का ढाल बनाया है। ऐसे साजिशकर्ताओं की पहचान करके उनके प्रयासों को नाकाम किया जाए। मुख्य साजिशकर्ताओं पर प्रशासन द्वारा ऐसी कार्रवाई की जाए, जो असामाजिक सोच रखने वाले तत्वों के लिए नजीर बने और माहौल बिगाड़ने के बारे में कोई सोच भी न सके। सीएम योगी ने कहा, कि सार्वजनिक और आम लोगों की संपत्ति को हुए नुकसान की वसूली संबंधित दोषी शख्स से ही कराई जाए। प्रयागराज में वसूली की कार्रवाई आरंभ भी हो गई है। जिन सवेंदनशील जनपदों में आगामी दिनों में माहौल बिगड़ने की आशंका हो, वहां आवश्यकतानुसार धारा 144 लागू की जाए।
उल्लेखनीय है, कि धार्मिक नगरी प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसक घटनाओं के मास्टरमाइंड मो. जावेद उर्फ जावेद पंप को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपित जावेद को पुलिस ने उसके करेली स्थित घर से दबोचा है। पुलिस ने प्रयागराज में तीन मुकदमों में 95 नामजद और 5450 अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है, कि नामजद आरोपियों में उन संदिग्धों के नाम भी दर्ज है, जिन्होंने ढाई साल पहले जिले में सीएए-एनआरसी के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।