पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीते शनिवार (11 जून 2022) की रात हुए एशियन कप 2023 फुटबॉल क्वालीफायर मैच में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने हारने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ जमकर अभद्रता और मारपीट की। अफगान खिलाड़ियों की बदतमीजी के बाद भारतीय टीम भी अपने खिलाड़ियों के बचाव में आ गई और मैदान में दोनों तरफ से जमकर लात-घूँसे चले।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैच के अंतिम क्षणों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान पर जीत दर्ज की थी। हालाँकि भारत की इस जीत को अफगान खिलाड़ी पचा नहीं पाए। इसके बाद हार से क्षुब्ध एक अफगान खिलाड़ी एक भारतीय फ़ुटबाल खिलाड़ी से खेल भावना के विरुद्ध बदतमीजी करने लगा। इसके बाद बात बढ़ने लगी और दोनों ओर से कई खिलाड़ी इस हंगामे में कूद पड़े।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है, कि मैच हारने के बाद अचानक तीन अफगान खिलाड़ी पीछे से आते है और आपस में बातचीत कर रहे दो भारतीय खिलाड़ियों में एक के साथ धक्का मुक्की करने लगते है। इस दौरान एक अफगान भारतीय खिलाड़ी का कॉलर पकड़ कर खींचता है, जबकि दूसरा उसे धक्का देने लगता है। इसी बीच दूसरा भारतीय खिलाड़ी बीच-बचाव का प्रयास करता है, लेकिन अफगानी खिलाड़ी उसे भी लगातार धक्का देने लगता है।
इस हंगामे के दौरान मैदान के बाहर बैठे अफगान खिलाड़ी भी दौड़कर मैदान में आते है, और मारपीट में अपने अफगान साथियों की मदद करने लगते है। इसी बीच उनके पीछे-पीछे भारतीय खिलाड़ी भी दौड़कर अपने साथियों को बचाने के लिए मैदान में दौड़ कर आते है। इसके बाद दोनों तरफ से खिलाड़ी आपस में भीड़ जाते है, और दोनों के बीच जमकर लात और घूँसे चलने लगते है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
India vs Afghanistan Fight ??#IndianFootball #ISL #BlueTigers pic.twitter.com/jlvU1P8CKe
— Navaneed M ?️? (@mattathil777777) June 12, 2022
हंगामे के दौरान भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने दोनों पक्षों के खिलाड़ियों को समझाने की बेहद कोशिश की, लेकिन उन्हें भी अफगान खिलाड़ियों ने धक्का दे दिया। इसके बाद मैदान में AFC के अधिकारी पहुँचे, लेकिन इस दौरान हाथापाई रुकने के बजाए और तेज हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैच आयोजकों ने मारपीट की घटना को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। हालाँकि, झगड़े की वजह क्या थी, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है।
उल्लेखनीय है, कि इस बेहद अहम मैच में टीम इंडिया ने अफगान टीम को 2-1 से हराकर तीन अंक हासिल किए हैं। कप्तान सुनील छेत्री ने खेल के 85 मिनट में एक फ्री-किक गोल मारा, लेकिन अफगानिस्तान ने जुबैर अमीरी के फ्री हेडर से गोल करते हुए मैच बराबरी पर ला दिया। इसी दौरान मैच के अंतिम रोमांचक क्षणों में टीम इंडिया ने निर्णायक गोल दागते हुए जीत दर्ज कर ली। अफगान टीम के विरुद्ध गोल दागने के बाद कप्तान सुनील छेत्री के अब 128 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 82 गोल हो गए है। बता दें, सुनील छेत्री से आगे अब सिर्फ पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी है।