सोमवार (13 जून 2022) के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा सदस्य की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी ने सीएम धामी को विधायक के रूप में शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री धामी के शपथग्रहण समारोह के अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, वंशीधर धर भगत, समेत भाजपा पार्टी के अन्य विधायक और दिग्गज नेता उपस्थित रहे। बता दें, मंगलवार 14 जून से विधानसभा का बजट सत्र आरंभ होने वाला है। राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं है।
मैं शपथ लेता हूँ… pic.twitter.com/m27AVMVtaB
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 13, 2022
उल्लेखनीय है, कि विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में धमाकेदार वापसी की थी, लेकिन चुनाव का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं का चुनाव हार गए थे। चुनाव में हारने के बावजूद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सीएम धामी पर विश्वास जताते हुए उन्हें मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा था। बता दें, कि खटीमा विधानसभा से चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री धामी के लिए चंपावत से विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी ने इस्तीफा देकर सीट खाली की थी। उसके बाद सीएम धामी ने चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ा और 55 हजार से अधिक रिकार्ड मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
वहीं मंगलवार से शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से कई विधायी कार्य भी कराए जाने है। सोमवार को भाजपा संगठन ने बजट सत्र से पूर्व बीजेपी विधायकों की बैठक मुख्य सेवक सदन में बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी दी, कि सोमवार देर सांय मुख्य सेवक सदन में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें बजट सत्र को लेकर पार्टी विधायकों को जरुरी दिशा निर्देश दिए जांएगे।