उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के कहर से लोग बिलबिला रहे है। हालाँकि सोमवार और मंगलवार को राज्य मौसम बेहद गर्म रहने के बाद अगले दो दिनों में पूरे राज्य में बारिश की आंशका जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में बारिश के साथ तेज हवाओं को लेकर आगामी 15 और 16 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। एक महीने से पड़ रही प्रचंड गर्मी से तप रहे मैदान और पर्वतीय घाटी के इलाको में 15 जून से प्री मानसून की सक्रियता से झमाझम बारिश के आसार है। मौसम विशेषज्ञों ने उत्तराखंड में 20 जून तक मानसून के पहुंचने की उम्मीद भी जताई है। हालांकि, इस स्थिति में थोड़ा परिवर्तन भी हो सकता है।
वहीं आगामी 24 घंटे में चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी दी, कि भारत के कई प्रदेशो में मानसून दस्तक दे चुका है, और मानसूनी सक्रियता के चलते केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में बारिश भी आरंभ हो चुकी है, हालाँकि उत्तराखंड में 15 जून से प्री मानसून की बौछारें पड़ने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 16 जून को राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़कें अवरुद्ध होने और कटाव की आशंका जताई है। इसके अलावा नदी एवं नालों में पानी का स्तर बढ़ने और निचले इलाकों में जलभराव की संभावना जताई। ऐसे में मौसम विभाग ने नदी व नालों के नजदीक ना जाने और पर्वतीय इलाको में सुरक्षित वाहन चलाने का सुझाव दिया है।
राजधानी देहरादून में पड़ रही भीषण गर्मी के लगभग 15 दिनों बाद अधिकतम तापमान का आंकड़ा 40 डिग्री से नीचे लुढ़का है, जिससे तापमान में बेहद मामूली राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते रविवार को देहरादून समेत आसपास के इलाको का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान भी घटकर 23.7 डिग्री दर्ज किया गया।