उत्तराखंड विधानसभा 2022 चुनाव के परिणाम के कुछ माह बाद ही राज्य में आम आदमी पार्टी की बागडोर संभालने वाले प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने सोमवार रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कहा, कि आप पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में असहज महसूस कर रहे थे और इसी की वजह से वह अपना पद छोड़ रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व अध्यक्ष दीपक बाली ने अपना त्याग पत्र आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया को भेज दिया है। कुछ साल पहले तक दीपक बाली को एक रियल स्टेट कारोबारी के तौर पर जाना जाता था।
आम आदमी पार्टी के सभी दायित्वों एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा । pic.twitter.com/Tr8tGbMHAV
— Deepak Bali (@TheDeepakBali) June 13, 2022
वर्ष 2020 में दीपक बाली आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। उन्हें स्वयं आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आप की प्राथमिक सदस्यता दिलाई थी। इसके बाद दीपक बाली का पार्टी में लगातार कद बढ़ता चला गया। पार्टी में शामिल होने कुछ महीने बाद ही बाली को आप पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया गया। कुछ माह बाद वे चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष बने और पार्टी ने अपनी पहली सूची में उन्हें काशीपुर सीट से उम्मीदवार बनाया। हालाँकि दीपक बाली चुनाव तो नहीं जीत सके, लेकिन वह करीब सोलह हजार मत हासिल करने में कामयाब रहे।