उत्तराखंड के बजट में इस वर्ष 12 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पिछले वित्तीय वर्ष के कुल बजट 57400 करोड़ के मुकाबले इस बार राज्य का बजट बढ़ाकर 65571.49 करोड़ कर दिया गया है। एक साल के अंतराल के भीतर राज्य के बजट में आठ हजार करोड़ से ज्यादा का इजाफा किया गया है। उल्लेखनीय है, कि उत्तराखंड में कोरोना महामारी को लगातार दो वर्षों तक झेलने से मंद पड़ी विकास योजनाओ की रफ्तार इस वर्ष गति पकड़ेगी। पुष्कर सिंह धामी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक बजट में लोक लुभावन योजनाओं की झड़ी लगाने के बजाय बीते वर्षों से चल रहे अवस्थापना विकास कार्यों को आगे बढ़ने का संकल्प लिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “उत्तराखंड राज्य बजट 2022-23” यह बजट निश्चित रूप से हमारे अन्नदाताओं को सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर एवं खुशहाल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
"उत्तराखंड राज्य बजट 2022-23"
यह बजट निश्चित रूप से हमारे अन्नदाताओं को सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर एवं खुशहाल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।@narendramodi @JPNadda@AmitShah @rajnathsingh @BJP4India pic.twitter.com/tcC8PoU0T2
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 14, 2022
मंगलवार को राज्य के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल विधानसभा सदन में पारंपरिक वेशभूषा में बजट प्रस्तुत करने पहुंचे। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 65,571.49 करोड़ का बजट सदन पटल पर पेश किया। इस वर्ष बजट में धामी सरकार ने महिलाओं और युवाओं पर विशेष ध्यान दिया है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, कि बजट को तैयार करते वक्त समाज के प्रत्येक वर्ग की आवश्यकताओं पर फोकस किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा, कि शिक्षा, रोजगार, पलायन, कृषि, पेयजल, स्वास्थ्य आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष रूप से फोकस किया गया।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा, कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था कोरोना के प्रभावों से उबर गई है। उन्होंने कहा, कि कोरोना के कारण समाज के प्रत्येक वर्ग को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन पिछले दो सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उठाए गए सुधारात्मक कदमों से अर्थव्यवस्था के प्रत्येक वर्ग में सुधार हो रहा है।
इससे पहले बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने नई पहल करते हुए महिला विधायकों, अधिकारियों एवं महिला मीडियाकर्मियों की सुविधा के मद्देनजर विधानसभा भवन में महिलाओं के लिए विशेष कक्ष का शुभारंभ किया। बता दें, विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद ही रितु खंडूरी ने विधानसभा परिसर में महिला विधायक, अधिकारियों एवं महिला मीडियाकर्मियों के लिए एक विशेष कक्ष के निर्माण की प्राथमिकता के आधार पर इच्छा व्यक्त की थी। इसी क्रम में आज विशेष कक्ष का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया।
विधानसभा में पेश हुए बजट 2022-23 के प्रमुख बिंदु :
- ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए धरातल पर कार्य।
- टिहरी झील के विकास योजना के लिए एक हजार 930 करोड़ स्वीकृत।
- केंद्र सरकार द्वारा पोषित एवं बाहरी सहायतित विकास योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारेंगे।
- सरकारी विभागों में नवपरिवर्तन पर राज्य सरकार का विशेष फोकस।
- कर्षि आधारित क्षेत्रों को बढ़ावा देने पर जोर।
- राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी बनाने पर विशेष बल।
- पूंजीगत परियोजनाओं से होगा राज्य का उज्जवल भविष्य ।