सेना के तीनो प्रमुख अंगो में भर्ती के लिए शुरू की गई केंद्र सरकार की नई योजना ‘अग्निपथ’ से असहमत असामाजिक तत्वों ने बीते शुक्रवार (17 जून 2022) को देश के कई राज्यों में जिस प्रकार का भीषण उत्पात मचाया और कथित विरोध के नाम पर पत्थराव और आगजनी के साथ जिस अराजकता का प्रदर्शन किया, यह ना केवल शर्मसार करने वाली घटना है, बल्कि इस अनुशासनहीनता को देखते हुए, ये यक्ष प्रश्न भी उठ खड़ा होता है? कि राष्ट्र की सम्पति को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदर्शकारी युवा सेना में भर्ती होने की योग्य है।
बीते शुक्रवार को यूपी, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में सेना में भर्ती होने के आकांक्षी कुछ युवाओं सड़को पर उतर कर जमकर हिंसा की। सबसे अधिक अराजकता बिहार में देखने को मिली। शुक्रवार सुबह बिहिया स्टेशन पर जमकर पत्थरबाजी हुई है। उपद्रवियों ने स्टोर रूम में आग लगा दी। लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस और समस्तीपुर में लोहित एक्सप्रेस की बोगियों में आग लगा दी, इसके अलावा बेतिया में बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास पर भी हमला किया गया। वहीं बेतिया में भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर भी अराजक तत्वों ने हमला किया गया है।
The residence of Bihar BJP chief Sanjay Jaiswal, in Bettiah, attacked by agitators protesting against #AgnipathRecruitmentScheme. At least one Policeman injured. pic.twitter.com/y7CI1ubpb3
— ANI (@ANI) June 17, 2022
बिहार में जारी हिंसक घटनाओं के पीछे राजनितिक दलों द्वारा युवाओ को अग्निपथ योजना के खिलाफ उकसाया जाना बताया जा रहा है। बिहार में हिंसक विरोध प्रदर्शन के पीछे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद का हाथ होने की बात कही है। गिरिराज सिंह ने कहा, कि हिंसा में आरजेडी के कथित गुंडे भी सक्रिय है। उन्होंने कहा, कि युवाओं का सियासी फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
#RaviVisvesvarayaSharadaPrasad https://t.co/ZudNYW4UFm Union Minister Giriraj Singh Blames RJD For Agneepath Protests In Bihar, Alleges Conspiracy
— Ravi Visvesvaraya Sharada Prasad, Telecom InfoTech (@rvp) June 17, 2022
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक बयान में कहा है, कि अग्निवीर योजना युवाओं को एक बड़ा अवसर प्रदान करेगी। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पिछले दो सालों में युवाओं को सेना में भर्ती का मौका नहीं मिला था। इसीलिए पीएम मोदी के निर्देश पर सरकार ने आयु सीमा में दो साल की छूट दी है। कुछ ही समय में भर्ती प्रक्रिया आरंभ होने वाली है। सभी युवाओं से अपील है, कि वे इसके लिए तैयारी करें और इस योजना पूरा लाभ उठाएँ।