रविवार (19 जून 2022) को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वच्छ दून का जन संदेश देने के लिए स्वयं झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे। इस दौरान उन्होंने युवाओं को देहरादून शहर की स्वच्छता के लिए जागरूक किया। सीएम धामी ने अपने सन्देश में कहा, कि शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है, और सभी के भगीरथ प्रयासों से हम अपने शहर को आदर्श के रूप में विकसित कर सकते है।
सहस्त्रधारा रोड पर दून डिफेंस ड्रीमर्स एवं नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित “क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी’ कार्यक्रम में रविवार को भारी तादात में युवाओं ने भाग लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम के दौरान समाज को स्वछता का संदेश देने के लिए स्वयं हाथ में झाड़ू थामे सड़क पर सफाई करने उतर पड़े। सीएम धामी की उपस्थिति ने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं में जोश भरने का काम किया। इस दौरान सीएम धामी ने शहर के नागरिको से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अमूल्य योगदान देने की अपील की।
सीएम धामी ने अपने ट्विटर सन्देश में लिखा, कि स्वच्छता समाज सेवा, प्रकृति, पर्यावरण एवं श्रमदान का कार्य है। इससे हम पूरे देश में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संदेश दे सकते है। हमें प्रदेश को आने वाले समय में स्वच्छता के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है।
स्वच्छता समाज सेवा, प्रकृति, पर्यावरण एवं श्रमदान का कार्य है, इससे हम पूरे देश में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संदेश दे सकते हैं। हमें प्रदेश को आने वाले समय में स्वच्छता के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है। pic.twitter.com/QqxoaZJYWq
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 19, 2022
“क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी’ कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने देहरादून शहर की स्वच्छता के लिए बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा, कि वर्तमान में हमारे प्रदेश में बाहरी प्रदेशों से कई यात्री और पर्यटक आ रहे है। देवभूमि उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का मुख्य केंद्र बिंदु है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी स्वछता के प्रति कई गुना बढ़ जाती है।