प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार (23 जून 2022) को ब्रिक्स (BRICS) राष्ट्रों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, कि वैश्विक महामारी कोरोना का संकट वर्तमान में भले ही टल गया हो, लेकिन दुनिया की अर्थव्यवस्था पर इसके दुष्प्रभाव अभी भी नजर आ रहे है। पीएम मोदी ने कहा, कि ब्रिक्स संगठन के सदस्य राष्ट्रों का वैश्विक अर्थव्यवस्था के गवर्नेंस के प्रति समान दृष्टिकोण है। इसलिए सदस्यों का आपसी सहयोग आर्थिक सुधार में उपयोगी योगदान दे सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि विगत कुछ वर्षों में ब्रिक्स में अनेकों संस्थागत सुधार हुए है, जिसके परिणामस्वरूप इस संगठन की प्रभावशीलता बढ़ी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर खुशी व्यक्त की, कि ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ की सदस्यता में भी वृद्धि हुई है। पीएम मोदी ने कहा, कि ऐसे कई क्षेत्र है, जहां हमारे आपसी सहयोग से हमारे नागरिकों के जीवन को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा, कि इस तरह के व्यवहारिक प्रयास ब्रिक्स को एक अनूठा अंतरराष्ट्रीय संगठन बनाते है, जिसका फोकस सिर्फ बातचीत तक सीमित नहीं है।
पिछले सालों में हमने ब्रिक्स में कई संस्थागत सुधार किए हैं जिससे इस संगठन की प्रभावशीलता बढ़ी है। हमारी न्यू डेवलपमेंट बैंक की सदस्यता में भी वृद्धि हुई है। ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां हमारे आपसी सहयोग से हमारे नागरिकों के जीवन को सीधा लाभ मिल रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/FkWpzSMoKt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2022
उल्लेखनीय है, कि ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी में हो रहे ब्रिक्स संगठन के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। ब्रिक्स संगठन के महत्वपूर्ण सदस्य रूस के राष्ट्रपति वाल्दमीर पुतिन ने कहा, कि हमने अनेकों बार कहा है, कि केवल एक साथ हम संघर्ष समाधान, आतंकवाद का मुकाबला, संगठित अपराध, नई तकनीकों के आपराधिक इस्तेमाल, जलवायु परिवर्तन का मुकाबला समेत खतरनाक संक्रमणों के प्रसार जैसी अहम समस्याओं को हल निकाल सकते है।
ब्रिक्स संगठन की बैठक के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कठिन वक्त में भारत द्वारा रूस से तेल खरीदकर उसकी सहायता करने को लेकर अब भारत की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है। पुतिन ने कहा, कि दोनों देशो के बीच रूस में भारतीय स्टोर्स खोलने के लिए बातचीत जारी है। पुतिन ने कहा, कि इस वर्ष के शुरुआती तीन महीनों में ब्रिक्स राष्ट्रों के व्यापार में लगभग 38% तक बढ़ोतरी हुई है।
उल्लेखनीय है, कि चीन में भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होने वाले ब्रिक्स संगठन की बैठक से पहले चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भेंट की। इस मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में चीनी विदेश मंत्री वांग ने कहा, कि चीन और भारत के संयुक्त हित मतभेदों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, कि दोनों पक्षों को एक-दूसरे को कमजोर करने के बजाय समर्थन करना चाहिए। इसके अलावा एक-दूसरे पर संदेह करने के बजाय आपसी सहयोग को बढ़ाना चाहिए।