प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (26 जून 2022) को जर्मनी पहुंचे। जर्मनी में पीएम मोदी जी-7 की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे है। जर्मनी पहुंचने पर पीएम मोदी का प्रवासी भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी दौरे के दौरान राजधानी म्यूनिख में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, कि वो सभा में उपस्थित सभी में भारत की संस्कृति, एकता और बंधुत्व के भाव का दर्शन कर रहे है। पीएम मोदी ने कहा, कि आपके इस प्रेम, उत्साह और उमंग को जो लोग हिंदुस्तान में देख रहे है, उनका सीना भी गर्व से भर गया होगा।
Exhilarating atmosphere in Munich! Addressing a community programme. https://t.co/SzXiRPvRR8
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने आपातकाल के कालखंड को याद करते हुए कहा, कि आज का दिन 26 जून एक और कारण से जाना जाता है। लोकतंत्र हमारा गौरव है, और लोकतंत्र हर भारतीय के डीएनए में है। आज से 47 वर्ष पूर्व इसी समय उस लोकतंत्र को बंधक बनाने और कुचलने का प्रयास किया गया था। आपातकाल के कालखंड भारत के वाइब्रेंट डेमोक्रेटिक इतिहास में एक काले धब्बे के सामान है, लेकिन इस काले धब्बे पर दशकों से चली आ रही लोकतांत्रिक परंपराओं की श्रेष्ठता भी पूरे सामर्थ्य के साथ विजयी हुई, और लोकतांत्रिक की परंपरायें इन हरकतों पर भारी पड़ी।
आज का दिन एक और वजह से जाना जाता है।
जो डेमोक्रेसी हमारा गौरव है, जो डेमोक्रेसी हर भारतीय के DNA में है, आज से सैंतालीस साल पहले इसी समय उस डेमोक्रेसी को बंधक बनाने, डेमोक्रेसी को कुचलने का प्रयास किया गया था: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 26, 2022
पीएम मोदी ने कहा, कि वर्तमान में भारत के प्रत्येक गरीब को 5 लाख रुपए के निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है। वैश्विक कोरोना महामारी के इस समय में भारत विगत दो वर्षो से 80 करोड़ निर्धन परिवारों को मुफ्त अनाज सुनिश्चित कर रहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश के वैक्सीनेशन अभियान का भी जिक्र करते हुए कहा, कि आज भारत में 90 फीसदी वयस्क जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, कि वर्तमान का भारत “होता है, चलता है, ऐसे ही चलेगा” वाली मानसिकता से बाहर निकल चुका है और आज भारत ‘करना है’ ‘करना ही है’ और ‘समय पर करना है’ का संकल्प रखता है। पीएम मोदी ने कहा, कि ये वही भारत है, जिसके बारे में कुछ लोग कह रहे थे, कि सवा अरब की आबादी को वैक्सीन की डोज लगाने में 10-15 साल लग जाएंगे। लेकिन आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूँ, तो भारत में वैक्सीन का आंकड़ा 196 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है। मेड इन इंडिया वैक्सीन ने भारत के साथ ही विश्व के करोड़ों लोगों की कोरोना से जान बचाई है।
आज भारत में 90 प्रतिशत adults को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं।
95 प्रतिशत adults ऐसे हैं, जो कम से कम एक डोज़ ले चुके हैं।
ये वही भारत है, जिसके बारे में कुछ लोग कह रहे थे कि सवा अरब आबादी को वैक्सीन लगाने में 10-15 साल लग जाएंगे: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 26, 2022
पीएम मोदी ने कहा, कि भारत अब तत्पर है, तैयार है और भारत अधीर है, प्रगति के लिए, विकास के लिए। भारत अधीर है, अपने सपनों के लिए, अपने सपनों की सिद्धि के लिए। उन्होंने कहा, कि आज स्वच्छता भारत में एक जीवनशैली बन रही है, और भारत के लोग, भारत के युवा राष्ट्र को स्वच्छ रखना अपना दायित्व समझ रहे है। पीएम मोदी ने कहा, कि आज भारत के नागरिकों को पूर्ण विश्वास है, कि उनका पैसा ईमानदारी से राष्ट्र के लिए लग रहा है, भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ रहा है।
आज स्वच्छता भारत में एक जीवनशैली बन रही है।
भारत के लोग, भारत के युवा देश को स्वच्छ रखना अपना कर्तव्य समझ रहे हैं।
आज भारत के लोगों को भरोसा है कि उनका पैसा ईमानदारी से
देश के लिए लग रहा है, भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ रहा।इसलिए देश में tax compliance तेजी से बढ़ रही है: PM
— PMO India (@PMOIndia) June 26, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जर्मनी में G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जून, 2022 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर जायेंगे। इस दौरान पीएम मोदी यूएई के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त भी करेंगे।