मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) में पिछले कुछ सालो में रिलीज हुई एकाध फिल्मो को छोड़कर बड़े बैनरों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही है। जिसका खामियाजा फिल्म निर्माताओं को उठाना पड़ रहा है। ऐसे में ये यह सवाल खड़ा होता है, कि बॉलीवुड की फिल्मों का उद्देश्य पैसा कमाना है, या हिन्दू विरोधी मानसिकता को फिल्मों में दर्शाना है। इसका ताजा उदाहरण हालिया रिलीज शमशेरा के ट्रेलर में देखा जा सकता है, जहां फिल्म में खलनायक को त्रिपुण्ड और तिलक लगाने वाले शुद्धि सिंह बताया गया है।
Shamshera – Yet another propaganda movie spewing anti-Hinduism
Why does Bollywood always show Hindus as villains ?https://t.co/Q0dfQLf6AH #BanShamshera #ShamsheraTrailer #BoycottShamshera #BoycottBollywood pic.twitter.com/JEGwVkkWCm
— HJS Karnataka (@HJSKarnataka) June 24, 2022
रणबीर कपूर और संजय की फिल्म शमशेरा का टीजर और ट्रेलर देखकर यही लगता है, कि बॉलीवुड सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। रणबीर कपूर की आने वाली कथित पीरियड फिल्म ‘शमशेरा’ में संजय दत्त्त को एक खूखार खलनायक के तौर पर दिखाया गया है। संजय दत्त को ब्रिटिश सत्ता के लिए गुलामी करता हुआ एक गद्दार बताया गया है। ट्रेलर में संजय दत्त पुलिस की वर्दी पहने जमीन पर लेटे असहाय लोगों को बेदर्दी से लात मार रहे है। संजय दत्त के किरदार ने इस सीन में माथे पर पवित्र त्रिपुण्ड वाला तिलक के साथ शिखा धारण कर रखी है।
उल्लेखनीय है, कि ‘शमशेरा’ में डबल रोल कर रहे रणबीर कपूर फिल्म में डकैत पिता-पुत्र की भूमिका निभा रहे है। इस फिल्म में अंग्रेज डकैतों को पकड़ने के लिए संजय दत्त के किरदार को जिम्मा सौंपते है। इसके बाद संजय दत्त एक हिन्दू क्रूर खलनायक के रूप में इंट्री करते है। बता दें, शमशेरा’ ‘यशराज फिल्म्स (YRF)’ के बैनर तले बनी फिल्म है। इससे पहले जून के पहले हफ्ते रिलीज हुई यशराज फिल्म्स की मेगा बजट ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरकर धड़ाम हो गई थी।
गौरतलब है, कि संजय दत्त ने हाल ही में दक्षिण भारतीय कन्नड़ फिल्म ‘KGF 2’ में भी खलनायक के किरदार में नजर आये थे। इस फिल्म ने लगभग 1100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का वैश्विक कारोबार किया था। करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर के साथ वाणी कपूर, रोनित रॉय, आशुतोष राणा और सौरभ शुक्ल जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे।
शमशेरा का बजट 150 करोड़ रुपए से भी अधिक का बताया जा रहा है। पिछले कुछ सालो से फिल्मी परदे से गायब रणबीर कपूर की साख भी इस फिल्म से दाँव पर लगी है। इसी क्रम में रणबीर कपूर की एक और फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर में रणबीर कपूर जूते पहन उछल- कूद करते हुए मंदिर का घंटा बजा रहा है। इसे दर्शको ने हिन्दू धर्म का अपमान बताया है। वहीं ‘ब्रह्मास्त्र’ के ट्रेलर में दिखाए जा रहे स्तरहीन VFX का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।