मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसएनएए) में आयोजित अमृत महोत्सव डिजिटल प्रदर्शनी एवं आजादी के अमृत महोत्सव सेमिनार का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ उन्होंने एलबीएसएनएए परिसर में 22 राज्यों द्वारा लगाए गए हस्तकला स्टालों का निरिक्षण भी किया।
आज लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित डिजिटल प्रदर्शनी एवं सेमिनार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मैंने स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिसर में लगाए गए हस्तकला स्टॉलों का अवलोकन भी किया। pic.twitter.com/GBwMOdKB0W
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 27, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एलबीएसएनएए में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व प्रेरणा से “मिशन कर्मयोगी” के तहत एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के साथ समृद्ध भारतीय संस्कृति की व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करने के लिए डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है।
सीएम धामी ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा, कि हम और हमारी आने वाली पीढ़ियां उनके द्वारा किए गए संघर्ष के सदा ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा, कि स्वतंत्रता का यह अमृत महोत्सव ना सिर्फ आजादी के नायको द्वारा किए गए त्याग और समर्पण को पुनः स्मरण करने का अवसर है, बल्कि उनके सपनों को याद करते हुए नवीन संकल्पों को लेने का भी अवसर है।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने ट्विटर सन्देश में लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन व प्रेरणा से “मिशन कर्मयोगी” के अंतर्गत अपने समृद्ध भारतीय संस्कृति को व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करने हेतु डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन व प्रेरणा से "मिशन कर्मयोगी" के अंतर्गत अपने समृद्ध भारतीय संस्कृति को व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करने हेतु डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। pic.twitter.com/FONqLK0uTU
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 27, 2022
सीएम धामी ने अपने संबोधन के दौरान एलबीएसएनएए के प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा, कि आप सभी भारत के जन-जन को कर्तव्य के लिए जागरूक करके इस राष्ट्र में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते है। सीएम धामी ने कहा, कि फल अथवा लाभ की चिंता किए बगैर कर्म को कर्तव्य भाव से करने में ही आंतरिक शांति मिलती है। उन्होंने कहा, कि फल की अपेक्षा किए बिना ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाओ, इसमें यह भाव छिपा है, कि यदि आप फल की इच्छा को केंद्र में रख कर किसी कर्तव्य का निर्वाह करेंगे, तो कहीं ना कहीं आप पर एक अवांछित दबाव बना रहेगा। सामाजिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दो महत्वपूर्ण कारक होते है, पहला नेतृत्व कौशल और दूसरा कुशल प्रबंधन।