सोनिया गाँधी के निजी सचिव पीपी माधवन पर दलित महिला से दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 71 वर्षीय पीपी माधवन के खिलाफ दुष्कर्म मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है, कि पीपी माधवन को आईपीसी की धारा-376 (दुष्कर्म) और 506 (आपराधिक धमकी) के अंतर्गत आरोपित बनाया गया है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने मीडिया को जानकारी दी, कि पीपी माधवन के विरुद्ध आईपीसी के तहत दुष्कर्म और आपराधिक धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की 71 वर्षीय माधवन के खिलाफ जांच जारी है। हालाँकि डीसीपी ने किसी राजनीतिक नेता के नाम का उल्लेख नहीं किया है। डीसीपी के अनुसार, महिला दिल्ली की रहने वाली है। महिला के पति की मौत 2020 में हो गई थी, जो दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में काम करता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तम नगर पुलिस थाने में शनिवार (25 जून, 2022) को 26 वर्षीय पीड़ित महिला की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। हालाँकि, पीपी माधवन ने आरोपों को नकारते हुए दावा किया है, कि आरोप आधारहीन है और यह एक षड्यंत्र का हिस्सा है। माधवन पर आरोप है, कि उन्होंने नौकरी और शादी का झाँसा देकर उक्त दलित महिला के साथ दुष्कर्म किया।
#BreakingNews : सोनिया गांधी के सचिव पीपी माधवन पर केस दर्ज, शादी नौकरी का झांसा देकर रेप करने का आरोप #ApnaChannel #SoniaGandhi #Delhi @Ashishgodawari pic.twitter.com/PYlISxvnI5
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) June 27, 2022
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस में दर्ज FIR कॉपी के मुताबिक, नौकरी से संबंधित एक साक्षात्कार के नाम पर कांग्रेस नेता के निजी सचिव ने पीड़ित महिला को सुन्दर नगर स्थित एक घर में बुलाया। इस दौरान माधवन ने उक्त महिला को अपनी पत्नी के साथ तलाक होने की बात कहते हुए पीड़िता के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा। पीड़ित महिला कोरोना महामारी के समय भीषण वित्तीय संकट से गुजर रही थी। इन परिस्थितियों में पीड़िता ने माधवन के शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। जिसके बाद दोनों अक्सर वीडियो कॉल के जरिये संपर्क में रहने लगे।
रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन पीपी माधवन ने पीड़ित महिला को उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के टर्मिनल पर मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद आरोपित ने पार्किंग में एक गाड़ी के अंदर महिला के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, एक अन्य घटना में महिला को एक घर में बुलाकर भी महिला के साथ इसी प्रकार का दुर्व्यवहार किया गया। पीड़ित महिला के विरोध के बाद माधवान उसे धमकियाँ देने लगा। इसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत देकर सुरक्षा की माँग भी की है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया, कि उसे पीपी माधवन की तरफ से जान से मारने की लगातार धमकियाँ दी जा रही है।