सोमवार को बारिश का इंतजार कर रहे राज्य के मैदानी क्षेत्रों के निवासी दिनभर गर्मी व उमस से बेहद परेशान रहे। जबकि पर्वतीय इलाकों में बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। उल्लेखनीय है, कि राजधानी देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की और रुद्रपुर समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही उमस भरी गर्मी ने लाेगाें के हाल-बेहाल कर रखा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार को झमाझम बरसात हुई। जबकि मैदानी क्षेत्र में सुबह आसमान में आंशिक बादल छाए रहने के बाद लोग दिनभर बारिश का इंतजार करते रहे। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिन में मानसून उत्तराखंड में पहुंच जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जून तक राज्य में बारिश को लेकर अलर्ट रहेगा। मंगलवार को कुमाऊं के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चम्पावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 28 जून को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 29 बुधवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों में भारी से बहुत अधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।