अफगानिस्तान के मिक्स मार्शल आर्ट (MMA) फाइटर अब्दुल अजीम बदाक्षी ने रिंग के बाहर अपने अफगानी समर्थकों के साथ मिलकर भारतीय फाइटर श्रीकांत शेखर पर जानलेवा हमला किया है। इस जानलेवा हमले में श्रीकांत का जबड़ा टूट गया है, जिसके चलते भारतीय खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते 24 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित मैट्रिक्स फाइट नाइट 9 में अब्दुल अजीम ने भारतीय एमएमए फाइटर श्रीकांत शेखर पर जानलेवा कर दिया। खबर है, कि इसके बाद से अब्दुल अजीम भारत से भागने की फिराक में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, MMA के आयोजन के दौरान यह हमला भारतीय फाइटर सेठ रोसारियो और अब्दुल बदाक्षी के बीच लड़ाई के बाद शुरू हुआ, जिसमें अब्दुल की हार हो गई। अपनी हार पचाने में नाकाम अफगान समर्थको ने भारतीय MMA फाइटर श्रीकांत शेखर के ऊपर बोतलें फेंकनी शुरू कर दी, और अब्दुल बदाक्षी ने उन्हें पीछे से घूंसा मारा था। बता दें, अब्दुल बदाक्षी ने भारतीय श्रीकांत पर उस वक्त जानलेवा हमला किया, जब वह भारतीय फाइटर सेठ रोसारियो का रिंग के बाहर से समर्थन कर रहे थे।
सोशल मीडिया में सामने आये एक वीडियो में नजर आ रहा है, कि कैसे अब्दुल बदाक्षी और उनके समर्थकों की बेकाबू भीड़ ने भारतीय एमएमए स्टार का घेरकर उनके साथ मारपीट की।
ऑपइंडिया कि रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता और एमएमए टॉक शो एक्पर्ट परवीन डबास ने ट्वीट कर दावा किया है, कि अफगानिस्तान के MMA फाइटर अब्दुल बदाक्षी के पास एक अफगान का और दूसरा भारत का पासपोर्ट है। सबसे चौंकाने वाले बात ये है, इसके पास एक भारतीय आधार कार्ड (भगवान जाने कैसे) भी है।
Even though it was an attempt to murder Indian mma fighter @srikantsekhar1 by him and the mob…he is now attempting to flee the country…hope the powers that be do something to stop him @HMOIndia @MumbaiPolice @NIA_India @india @htTweets @TimesNow @timesofindia @rajeshkalra
— Parvin Dabas (@parvindabas) June 27, 2022
अभिनेता प्रवीण डबास ने यह भी दावा किया, कि श्रीकांत शेखर पर जानलेवा हमला करने की जानकारी सामने आने के बाद से ही अब्दुल बदाक्षी भारत से भागने का प्रयास कर रहा है। प्रवीण डबास ने अपने ट्वीट में दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा, “मुझे यह ज्ञात नहीं है, कि दिल्ली पुलिस ने अब्दुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, कि नहीं, लेकिन ये आज रात देश से भागने की कोशिश कर सकता है।
अभिनेता प्रवीण डबास ने अब्दुल बदाक्षी के भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साँझा की है। MMA फाइटर अब्दुल के भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड में उसका नाम अजीम सेठी है। आधार कार्ड में उसने अपनी जन्म तिथि 10 अक्टूबर 1995 और पता गुरुग्राम हरियाणा दर्शाया है। भारतीय MMA फाइटर पर हमला किए जाने के बाद मैट्रिक्स फाइट नाइट की ओर से अफगानिस्तान के फाइटर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Indian MMA star @srikantsekhar1 files an FIR against Afghan MMA Fighter Abdul Azim Badakshi#MFN9 #MatrixFightNight pic.twitter.com/GW1qcUqE01
— MMA India (@MMAIndiaShow) June 28, 2022