अमेरिका के टेक्सास से रूह कंपाने वाली घटना सामने आई है। टेक्सास प्रांत के सैन एंटोनियो में एक ट्रक के अंदर से 46 लोगों की लाशे बरामद की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार (27 जून 2022) को पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ट्रक शहर के दक्षिण की तरफ बाहरी क्षेत्र के दूरदराज इलाके में रेल की पटरियों के पास खड़ा मिला। जिस स्थान पर ये ट्रक मिला है, वह अमेरिका और मैक्सिको बॉर्डर से 250 किमी की दूरी पर स्थित है। इसलिए इसे अवैध रूप से अमेरिका में घुसने का मामला बताया जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय खबरों के अनुसार, सैन एंटोनियों पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन इसे मानव तस्करी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। इस ट्रक में लोगों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था और इन्हें अवैध तरीके से मेक्सिको से अमेरिका में लाया जा रहा था। सैन एंटोनियों की न्यूज एजेंसी एनपीआर ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में पुलिस की गाड़ियाँ और एंबुलेंस एक बड़े ट्रक के चारों तरफ नजर आ रही हैं। सिटी काउंसिल की प्रमुख एड्रियाना रोचा गार्सिया के अनुसार, ट्रक में मृत मिले लोग प्रवासी है।
46 people are dead after dozens of people were found trapped in a tractor trailer in Southwest San Antonio Monday evening.
San Antonio Police Chief William McManus said a worker at a nearby facility heard a person crying for help and found the trailer with numerous dead inside. pic.twitter.com/oIeOQ3RES4— NPR (@NPR) June 28, 2022
सैन एंटोनियों पुलिस के अधिकारी ने फेसबुक लाइव के दौरान बताया, कि पुलिस को सोमवार की शाम 5:50 बजे पहली कॉल आई, और हमें सूचना दी गई, कि एक बिल्डिंग में काम रहे एक कर्मचारी ने कुछ लोगों के ‘रोने’ की आवाजें सुनी। इसके बाद उस कर्मचारी ने बिल्डिंग से बाहर निकलकर उस ट्रक के नजदीक पहुँचा, जहाँ से उसने जोर-जोर से रोने की आवाज सुनी थी। शख्स ने देखा, कि ट्रक का दरवाजा थोड़ा सा खुला हुआ है, और उसके अंदर लोग मृत पड़े हुए है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रक के अंदर से 16 लोगों को बेहोशी की हालत में निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 4 बच्चे शामिल है। बताया जा रहा है, कि इनमे से चार- पांच प्रवासियों की हालत गंभीर है। पुलिस चीफ मैकमैनस के अनुसार, इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालाँकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है, कि इस मामले में इनकी संलिप्तता है या नहीं।