एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने 89 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया को मुश्किल हालातों से निकालते हुए ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी खेली। ऋषभ पंत ने 89 गेंदों पर शतक लगाकर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किये है।
उल्लेखनीय है, कि एजबेस्टन में ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर में पांचवां शतक लगाया। वहीं, इंग्लैंड के विरुद्ध पंत का तीसरा शतक रहा, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड की भूमि में यह ऋषभ पंत का दूसरा शतक है। ऋषभ पंत ने 2018 में केनिंग्टन ओवल के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन की पारी खेली थी।
114 v ??????? – The Oval, 2018
159* v ?? – Sydney, 2019
101 v ??????? – Ahmedabad, 2021
100* v ?? – Cape Town, 2022
146 v ??????? – Birmingham, 2022All of Rishabh Pant’s Test centuries have come in the last match of a series ✨ #ENGvIND pic.twitter.com/ejrDrlh5gm
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 1, 2022
ऋषभ पंत ने एजबेस्टन के मैदान में 89 गेंदों पर सबसे तेज शतक लगाया है। बता दें, कि जब ऋषभ पंत 80 रन पर खेल रहे थे, तो उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में 2000 रन भी पूरे किए। ऐसा कारनामा करने वाले ऋषभ पंत भारत के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज बने है। इससे पूर्व महेंद्र सिंह धोनी, सैयद किरमानी, फारुख इंजीनियर टेस्ट मैचों में दो हजार रन बना चुके है। पूर्व कप्तान महेंद्र धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 4876 रन बनाए। हालांकि, ऋषभ पंत टेस्ट में दो हजार रन पूरे करने वाले विश्व के सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए।
ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी के 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों पर सबसे तेज शतक के मामले में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज का 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। इसके अलावा ऋषभ पंत एजबेस्टन में शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद तीसरे बल्लेबाज बने है। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 78 गेंदों में शतक लगाया था, जबकि अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 88 गेंदों पर शतक लगाया था।