राजस्थान के उदयपुर में बीते दिनों हुई कन्हैया लाल की वीभत्स हत्या के चारों आरोपितों की जयपुर कोर्ट में पेशी के दौरान भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। कोर्ट में हुईं पिटाई में वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचे कुछ अन्य आक्रोशित लोग भी शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के दौरान, कोर्ट ने दोनों आरोपितों को दस दिन के लिए NIA की रिमांड पर भेज दिया है। बता दें, 2 जुलाई 2022 (शनिवार) को NIA चारों आरोपियों को अजमेर सेन्ट्रल जेल से आज जयपुर लेकर पहुंची। कोर्ट से बाहर निकलते वक्त आरोपितों पर वकीलों ने पानी की खाली बोतलें फेंककर भी विरोध जताया।
जयपुर में NIA कोर्ट के बाहर कन्हैयालाल के हत्यारों पर फूटा जनता का गुस्सा। देखें वीडियो#KanhaiyalalMurderNews #KanhaiyalalMurderJaipur #NIACourtJaipur pic.twitter.com/2Oc69fHkBT
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) July 2, 2022
सोशल मीडिया पर पिटाई के वायरल वीडियो में पुलिस चारों आरोपितों को भीड़ से बचाने की कोशिश कर रही है। इस हंगामे के दौरान वकीलों की पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई। इस बीच पुलिस किसी प्रकार आरोपितों को जैसे-तैसे पुलिस वाहन में डाल कर अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है, कि इस दौरान भीड़ ने चारों आरोपितों के कपड़े भी फाड़ दिए। भीड़ ने आरोपितों की जूते चप्पलों से पिटाई की। चारों को भीड़ से बचाते हुए कुछ पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हुए है।
➡️जयपुर में उदयपुर कांड के आरोपियों से मारपीट
➡️गुस्साई भीड़ ने चारों आरोपियों की पिटाई की
➡️कस्टडी में ले जाते समय आरोपियों के साथ मारपीट
➡️12 जुलाई तक आरोपियों की NIA की कस्टडी।#Jaipur #Udaipur @nishantchat pic.twitter.com/GhtWxyzNK6
— TV9 Uttar Pradesh (@TV9UttarPradesh) July 2, 2022
शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने चारों आरोपियों को जयपुर की एनआईए कोर्ट में पेश किया था। इस कोर्ट का चार्ज सीबीआई कोर्ट क्रम एक के पास है। कन्हैया लाल के हत्यारों की सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया था। बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एनआईए की टीम आरोपितों को कोर्ट में लायी थी। इसके बाद कोर्ट के बाहर मौजूद भीड़ ने हत्यारों की पिटाई कर दी। बता दें, कि कन्हैया की निर्मम हत्या वाले दिन मंगलवार को ही पुलिस ने हत्यारे गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी को गिरफ्तार कर लिया था।