सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूट्यूबर शाजिया नुजार का एक आपत्तिजनक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में यूट्यूबर शाजिया नुजार सनातन धर्म के देवी-देवताओं पर बेहद अभद्र टिप्पणी करती सुनाई दे रही है। वीडियो के सामने आने पर लोगों ने शाजिया नुजार पर कार्रवाई की माँग की है। शिवम दीक्षित नामक ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को 1 जुलाई, 2022 (शुक्रवार) को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
ट्विटर पर शिवम दीक्षित ने लिखा, ‘शाजिया नुजार’ ने हिंदू देवताओं को अपशब्द कहे। इस विधर्मी महिला के यूट्यूब पर लगभग 1 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 11 हजार फॉलोअर्स हैं। UP पुलिस, इस महिला की वजह से मेरी भावनाएँ आहत हुई है। कृपया मेरे ट्वीट का संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
“शाजिया नुजार” ने हिंदू देवताओं को अपशब्द कहे
इस विधर्मी महिला के Youtube पर लगभग 1 लाख सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 11k फॉलोअर्स हैं।@Uppolice @cyberpolice_up
कृपया इस महिला की वजह से मेरी भावनाएं आहत हुई है। कृपया मेरे ट्वीट का संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनश्चित करें। pic.twitter.com/38hMpo1QE1— Shivam Dixit (@ShivamdixitInd) July 1, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यूट्यूबर शाजिया कह रही है, “हिन्दू होना भी कोई आसान बात नहीं है भाई साहब। 330 मिलियन देवी, देवताओं की पूजा करनी पड़ती है। तालाब में नहाती महिलाओं के कपड़े चोरी करने वाले कृष्ण को भगवान मानना पड़ता है। इतना ही नहीं, बलात्कारियों को भी भगवान मानना पड़ता है। तब जा कर बना जाता है, हिन्दू। तो बोलिए अल्लाह हु अकबर।”
यूट्यूबर शाजिया ने कथित फैक्ट चेक करने के नाम पर सनातन धर्म की आस्था को अपमानित करने के आरोपित मोहम्मद जुबेर के समर्थन में भी वीडियो बनाया था। इस वीडियो में यूट्यूबर शाजिया ने मोहम्मद जुबेर के समर्थन का एलान करते हुए नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियाँ करते हुए दिल्ली पुलिस के लिए ‘फट गई’ और ‘चोर’ जैसे अशब्दों का प्रयोग किया था।
https://youtu.be/gy4xG_PfmC4
वहीं 26 मई 2022 को यूट्यूबर शाजिया नुजार ने वीडियो अपलोड कर ज्ञानवापी में प्रकट हुए शिवलिंग को नकली शिवलिंग बताया था। पवित्र शिवलिंग का अपमान करते हुए शाज़िया ने शिवलिंग को फव्वारा कहा था। इसी वीडियो में यूट्यूबर शाजिया हिन्दुओं द्वारा प्रदर्शित ‘बाबा आ गए’ के भाव का उपहास भी उड़ाया था। इसके अलावा यूट्यूबर शाजिया ने अग्निपथ योजना पर युवाओं को भड़काते हुए इसकी तुलना दिहाड़ी मजदूर से करते हुए अग्निपथ योजना को सरकारी बचत योजना कहा था।
https://youtu.be/agJJ0mgvcMw