कनाडा की निवासी भारतीय मूल की कथित फिल्मकार लीना मणिमेकलाई द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर में माँ काली के अपमान का मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खिया में छा गया है। हिंदू समाज के भारी विरोध के बाद अब कनाडा में स्थित भारतीय दूतावास ने इस प्रकरण का संज्ञान लिया है। बात दें, डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर में माँ काली को धूम्रपान करते हुए चित्रित किया गया है, और उनके हाथ में समलैंगिक संगठन (LGBTQ) का झंडा दिखाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडा के ओटावा स्थित भारतीय दूतावास ने सोमवार (4 जुलाई, 2022) को एक बयान जारी कर कहा, “हमें हिन्दू समाज के प्रतिनिधियों की ओर से एक फिल्म के पोस्टर में हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानजनक तरीके से दर्शाये जाने की शिकायतें प्राप्त हुई है। इस फिल्म को टोरंटो स्थित ‘आगा खान म्यूजियम’ में ‘अंडर द टेंट’ परियोजना के अंतर्गत दिखाया जा रहा है। टोरंटो में हमारे काउंसलेट जनरल ने इस कार्यक्रम के आयोजकों के सामने इन चिंताओं व्यक्त किया है।
BREAKING: Indian High Commission in Canada statement on Kaali poster by filmmaker Leena Manimekalai, urges organisers of film festival to withdraw “all such provocative material”. pic.twitter.com/WwG2x9gkjg
— Shiv Aroor (@ShivAroor) July 4, 2022
भारतीय दूतावास ने एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी, कि कई हिन्दू संगठनों ने कनाडा प्रशासन से भी संपर्क कर के इस फिल्म को प्रदर्शित किये जाने के विरुद्ध कार्रवाई करने की अपील की है। इसके साथ ही भारतीय दूतावास ने भी कनाडा सरकार एवं प्रशासन से अनुरोध किया, कि इस प्रकार के भड़काऊ सामग्री को कार्यक्रम से तत्काल हटाए जाये। हालाँकि कनाडा सरकार की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
उल्लेखनीय है, कि वर्ष 2011 में कथित फिल्मकार लीना मणिमेकलाई की पहली फीचर फिल्म सेंगडल को लेकर भी हंगामा खड़ा हो गया था। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया था। सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा था, कि सेंगडल में भारतीय और श्रीलंका सरकार पर कई राजनीतिक और अपमानजनक टिप्पणी की गई है। सेंसर बोर्ड ने कहा था, कि इस फिल्म में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया गया है। वहीं व्हाइट वैन स्टोरीज फिल्म को लेकर भी लीना विवादों में आ गई थी।