हरिद्वार पुलिस ने एक युवक को बाइक की टंकी के ऊपर तमंचा रखकर सड़क पर दौड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया। हालाँकि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बाइक की टंकी पर तमंचे के स्थान पर पिस्तौल नजर आ रही है। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के अनुसार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की जांच के बाद आजाद निवासी गांव तुगलपुर थाना खानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने अनुसार, आरोपी युवक ने बताया, कि उसने ऐसा स्टाइल मारने के लिए किया था। मामले की जांच कर रहे एसआई अर्जुन कुमार को मुखबिर ने सूचना दी, कि सड़क पर खुलेआम चलती बाइक पर तमंचा रखकर वीडियो बनाने वाला आरोपी आजाद केविन केयर तिराहे पर सड़क किनारे खड़ा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
. तमंचा लेकर उड़ रहा था आजाद
पुलिस ने किया कैद@uttarakhandcops pic.twitter.com/6TsKvCHFDJ— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) July 5, 2022
मीडिया को थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया, कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसके पास से तमंचा बरामद कर लिया गया है। आरोपी की बाइक भी सीज कर दी गई है। हरिद्वार जिले के एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया, कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है।