टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ वक्त से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे है, बता दें, विराट कोहली ने 2019 के बाद से एक भी शतक नहीं लगाया है, और उनके प्रशंसक उनसे एक बेहतर पारी की उम्मीद कर रहे है। विराट कोहली की खराब फॉर्म के मद्देनजर टीम में उनके चयन को लेकर अब भारत के विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने भी सवाल दाग दिए है।
वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा, कि यदि रविचंद्रन अश्विन जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज को टेस्ट टीम की अंतिम इलेवन से बाहर किया जा सकता है, तो लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को भी T-20 टीम से बाहर करना कोई बड़ा फैसला नहीं होना चाहिए। कपिल देव के अनुसार, अगर भारतीय टीम प्रबंधन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे नए खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके नहीं देगा, तो यह उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ उचित न्याय नहीं होगा।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल देव ने कहा, कि यदि आप टेस्ट मैचों में दुनिया के दूसरे नंबर के प्रतिभाशाली गेंदबाज आर अश्विन को टीम में नहीं लेते है, तो दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को भी बाहर बैठाया जा सकता है। कपिल देव ने कहा, कि मेरे अनुसार, विराट कोहली रन बनाए, लेकिन इस समय विराट कोहली उस तरह से नहीं खेल रहे है, जिसके लिए उन्हें हम जानते है। विराट कोहली ने अपने शानदार खेल के दम पर नाम कमाया है, और यदि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे, तो नये खिलाड़ियों को आप टीम से बाहर नहीं रख सकते है।
“If world No. 2 bowler Ashwin can be dropped from Test side then (once upon a time) world No. 1 batter can also be dropped," https://t.co/zUJBzrb8dB
— News18 CricketNext (@cricketnext) July 8, 2022
पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा, कि विराट कोहली और नए युवा खिलाड़ियों में टीम में स्थान बनाने के लिए अच्छा मुकाबला हो। उन्होंने कहा, कि नए खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन दिखाए, कि विराट कोहली इस तरह से टीम में वापसी करें, कि नए खिलाड़ियों को अपना स्तर और ऊंचा करना पड़े। कपिल देव ने कहा, कि वेस्टइंडीज दौरे से विराट कोहली का ‘विश्राम’ लेना, उनके लिए टीम से ‘बाहर’ होना ही माना जाना चाहिए। यदि चयनकर्त्ताओं ने विराट कोहली का चयन नहीं किया है, तो इसकी वजह यह हो सकती है, कि वह बड़े खिलाड़ी की तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रहे।