उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड इलाका अब विकास की नई ऊंचाई छूने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (16 जुलाई 2022) को उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के दौरे पर थे। इस अवसर पर पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जालौन जनपद में उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेसवे का उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में कहा, कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की तस्वीर निरंतर बदल रही है।
Today, we are moving with unprecedented speed towards the growth of Uttar Pradesh. The Bundelkhand Expressway will add pace to the progress of the region: PM @narendramodi pic.twitter.com/sh6425EVPf
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) July 16, 2022
जालौन जिले में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड के इतिहास को याद दिलाते हुए कहा, “जिस भूमि ने असंख्य शूरवीरो ने जन्म लिया है। जिस धरती के रक्त में भारतभक्ति बहती है। जहाँ के बेटे-बेटियों के पराक्रम और अथक परिश्रम ने सदैव राष्ट्र का नाम रौशन किया है। उस बुंदेलखंड की धरती को आज एक्सप्रेसवे का ये उपहार देते हुए मुझे विशेष खुशी मिल रही है।
जिस धरती ने अनगिनत शूरवीर पैदा किए,
जहां के खून में भारतभक्ति बहती है,
जहां के बेटे-बेटियों के पराक्रम और परिश्रम ने हमेशा देश का नाम रौशन किया है,
उस बुंदेलखंड की धरती को आज एक्सप्रेसवे का ये उपहार देते हुए मुझे विशेष खुशी मिल रही है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 16, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने फ्री में सुविधाएं मुहैया कराने वाली सियासी पार्टियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा, कि रेवड़ी संस्कृति राष्ट्र के विकास के लिए अत्यंत घातक है। मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट प्राप्त करने की भरसक प्रयास हो रहे है। इससे राष्ट्र के युवाओं को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। रेवड़ी कल्चर वाले कभी नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे। पीएम मोदी ने कहा, कि रेवड़ी कल्चर वालों को ऐसा लगता है, कि जनता को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर खरीद लेंगे, लेकिन हमें रेवड़ी कल्चर को राष्ट्र की राजनीति से हटाना है।
रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे।
रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे।
हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है, रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 16, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि एक वक्त था, जब यह माना जाता था, कि यातायात के आधुनिक संसाधनों पर पहला अधिकार सिर्फ बड़े-बड़े शहरों का ही है, लेकिन अब सरकार भी बदली है, मिजाज भी बदला है। उन्होंने कहा, कि “ये मोदी है, ये योगी है” जो पुरानी सोच को पीछे छोड़कर एक नए तरीके से आगे बढ़ रहे है। पीएम मोदी ने कहा, “बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है। ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा।”
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है।
ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 16, 2022
उल्लेखनीय है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आज चित्रकूट और इटावा को जोड़ने वाले उत्तर प्रदेश के छठे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। इस परियोजना की आधारशिला पीएम मोदी द्वारा 2020 में रखी गई थी और यह परियोजना अब पूर्ण हो चुकी है। लगभग 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे प्रदेश में 14,850 करोड़ रुपये के लगात से निर्मित चार लेन के साथ परिवहन सेवाओं की सुविधा प्रदान करेगा। वहीं आने वाले वक्त में एक्सप्रेसवे को भी छह लेन तक विस्तारित किया जा सकता है। बता दें, फोर लेन एक्सप्रेस-वे की वजह से दिल्ली और चित्रकूट के बीच की दूरी 10 घंटो से सिमट कर लगभग 6 घंटे हो गई है।