कांवड़ मेला के आरंभ होते ही उफनती गंगा नदी में कांवड़ियों के डूबने की घटनाएं भी सामने आनी शुरू हो गई है। हरिद्वार में घाटों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर पुलिस भी विशेष सतर्कता बरत रही है। ताजा घटनाक्रम में हरकी पैड़ी क्षेत्र के निकट गंगा में नहा रहे दो कांवड़िये नदी के तीव्र बहाव में पैर फिसलने के बाद बहने लगे। हालाँकि मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवानों की तत्परता के चलते दोनों कांवड़िए को सुरक्षित बचा लिया गया।
उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, “मेरे साथी, उत्तराखण्ड की शान! आज एक बार फिर अपनी जान की परवाह किये बिना हमारे उत्तराखंड पुलिस के जांबाज़ों ने गंगाजी के तेज़ बहाव में बह रहे 2 युवकों की जान बचायी। बहुत शाबाशी हमारे #UKPoliceHeroes सनी कुमार विक्रांत व अतुल सैनी के लिए..आप दोनों पर गर्व है।”
मेरे साथी, उत्तराखण्ड की शान!
आज एक बार फिर अपनी जान की परवाह किये बिना हमारी @uttarakhandcops के जांबाज़ों ने गंगाजी के तेज़ बहाव में बह रहे 2 युवकों की जान बचायी।
बहुत शाबाशी हमारे #UKPoliceHeroes सनी कुमार विक्रांत व अतुल सैनी के लिए.. proud of you both!@IPS_Association pic.twitter.com/y4gBGCxrf6
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) July 16, 2022
घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। हरकी पैड़ी के निकट दो कांवड़ियो की जान जल पुलिस की तत्परता की वजह से बच गई। गंगा में डूब रहे कांवड़िए के लिए जल पुलिस देवदूत बनी। गंगा स्नान करते समय तेज बहाव में बह रहे कावड़ियों को जल पुलिस के गोताखोर सन्नी कुमार विक्रांत और अतुल सैनी ने बचा लिया।