मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (18 जुलाई 2022 ) को नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स के स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता फुटबाल खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम धामी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाये दी।
Uttarakhand | CM Pushkar Singh Dhami felicitated the Gold and Bronze medal winners of the National Khelo Masters Games at his camp office earlier today. pic.twitter.com/BumHMqwHYX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 18, 2022
उल्लेखनीय है, कि खेलो इंडिया के तहत आयोजित नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 30 अप्रैल से 3 मई तक किया गया था। इस आयोजन में उत्तराखंड राज्य से 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और 50 वर्ष आयु वर्ग की फुटबाल टीम ने हिस्सा लिया था।
बता दें, युवाओं को खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए खेलो इंडिया, फिट इंडिया का अभियान के अंतर्गत नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में पूर्व राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।