प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार (19 जुलाई 2022) को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को-लोकेशन घोटाला प्रकरण में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को गिरफ्तार किया है। बता दें, ईडी की जाँच में सामने आया था, कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर से जुड़ी एक फर्म ने एनएसई के 91 पदाधिकारियों के फोन टैप किए थे। एनएसई की चित्रा रामकृष्णन और रवि नारायण के विरुद्ध अवैध फोन टैपिंग प्रकरण और को-लोकेशन घोटाले में बीते सोमवार को संजय पांडे पर दो और मामले दर्ज किए गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय पांडे पर दो मामलों में एक मामला ईडी ने दर्ज किया था, जबकि दूसरा मामला सीबीआई ने दर्ज किया था। केन्द्रीय जांच एजेंसी ने बीते सोमवार को कहा था, कि सीबीआई ने संजय पांडे और मुंबई के एक अन्य पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के विरुद्ध 100 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में पूछताछ की थी। वहीं ईडी ने संजय पांडे से जुलाई महीने की शुरुआत में ‘को-लॉकेशन’ घोटाला मामले में पूछताछ की थी।
NSE co-location scam: Former Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey arrested by ED
Track latest news updates here https://t.co/eq4SLWOxbD pic.twitter.com/S6OWDm04jd— Economic Times (@EconomicTimes) July 19, 2022
उल्लेखनीय है, कि वर्ष 2013 से 2016 तक चित्रा रामाकृष्ण नेशनल स्टॉक एक्सेंज में प्रबंध निदेशक पद पर थी। उस वक्त संजय पांडे से जुड़ी फर्म द्वारा एक कंपनी के जरिए एनएसई कर्मचारियों के फोन टैप का मामला सामने आया था। फोन टैपिंग की भनक लगते ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस बात की जानकारी तत्काल गृह मंत्रालय को दी और इसके बाद मामले में सीबीआई भी तुरंत एक्शन मोड में आ गई। अब ईडी ने फोन टैपिंग वाले मामले में संजय पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, कुछ वक्त पहले ही नेशनल स्टॉक एक्सेंज की प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण की भी गिरफ्तारी हुई थी।