ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक अब भी सबसे आगे बने हुए है। रायटर्स के अनुसार, प्रधानमंत्री पद और कंजर्वेटिव पार्टी संसदीय दल के नेता पद के लिए ऋषि सुनक ने सबसे ज्यादा मत प्राप्त किए हैं। वहीं केमी बेडनॉख पीएम पद की दौड़ से बाहर हो गई है। इसके बाद अब ब्रिटेन के पीएम पद की दौड़ में ऋषि सुनक समेत सिर्फ तीन नेता ही शेष बचे है। अगले राउंड में ऋषि सुनक का मुकाबला पेनी मोर्डौंट और लिज ट्रूस के साथ होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कुर्सी के एक कदम और नजदीक पहुंच गए है। उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव के लिए आयोजित चौथे राउंड की वोटिंग में जबरदस्त जीत दर्ज की है। चौथे दौर के मतदान में ऋषि सुनक को 118 वोट प्राप्त हुए, जबकि दूसरे स्थान पर पेनी मोर्डंट 92 वोट और विदेश मंत्री लिज ट्रूस 86 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री केमी बडेनोच केवल 59 वोट पाने के बाद पीएम पद की दौड़ से बाहर हो गई है।
Liz Truss poised to knock Penny Mordaunt out of Tory leadership contest and go head-to-head with Rishi Sunak, MPs believe https://t.co/MXl0ILVgcT
— Uber Turco (@CAdabag) July 19, 2022
अंतरराष्ट्रीय खबरों के अनुसार, ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ऋषि सुनक को बतौर प्रधानमंत्री नहीं देखना चाहते है। इसके लिए वे किसी भी दूसरे पीएम उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए तैयार है। बोरिस जॉनसन के अनुसार, उनकी प्रधानमंत्री कि कुर्सी ऋषि सुनक के कारण ही गई है। जॉनसन ने ये भी दावा किया, कि पिछले कई महीनों से ऋषि सुनक इसकी तैयारी कर रहे थे। हाल ही में बोरिस जॉनसन ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा था, कि आप चाहें तो किसी भी नेता का समर्थन करें, लेकिन ऋषि सुनक का समर्थन ना करें।
उल्लेखनीय है, कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में जब सिर्फ दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह जाएंगे, तब ये पीएम पद की जंग और अधिक दिलचस्प बन जाएगी। दरअसल वर्तमान में ब्रिटेन में टोरी पार्टी की सरकार है। जब पीएम पद की दौड़ में सिर्फ दो उम्मीदवार मैदान में रह जाएंगे, तब दोनों प्रत्याशी पूरे देश में जाकर कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों से वोट मांगेंगे। दोनों उम्मीदवारों में जो भी पार्टी का नेता चुना जायेगा, वही ब्रिटेन का नया पीएम बनेगा। बता दें, 2019 के आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी का समर्थन करने वालों में से 48 फीसदी की राय में भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक ऋषि सुनक एक अच्छे पीएम साबित होंगे।