मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार (20 जुलाई 2022) को सचिवालय स्थित राज्य आपदा कंट्रोल रूम में औचक निरिक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया। सीएम धामी ने कहा, कि मानसून सीजन में दायित्यों के प्रति लापरवाही को लेकर किसी भी प्रकार का का बहाना नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव डा. एसएस संधु को लापरवाह अधिकारियो के विरुद्ध कड़ी कारवाई के निर्देश दिए।
Uttarakhand | In view of the Red alert in the state by the Meteorological Department, CM Pushkar Singh Dhami reached the Disaster Command Control Room located at Secretariat and took stock of the situation in the state with the officials of disaster management pic.twitter.com/1fIa5hmpew
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 20, 2022
सीएम धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा के अलर्ट के दृष्टिगत आज आपदा कंट्रोल रूम, सचिवालय (देहरादून ) पहुंचकर राज्य की स्थिति का जायजा लिया। आपदा से संबंधित की गयी तैयारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जा रहा है।”
मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा के अलर्ट के दृष्टिगत आज आपदा कंट्रोल रूम, सचिवालय (देहरादून ) पहुंचकर राज्य की स्थिति का जायजा लिया। आपदा से संबंधित की गयी तैयारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जा रहा है। pic.twitter.com/KkGydBJuDQ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 20, 2022
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आपदा की स्थिति के बाद प्रभावितों के रहने के लिए समुचित व्यवस्था करने के आदेश भी दिए है। उन्होंने कहा, कि जो भवन चिन्हित किए गए है, उनमें सुरक्षा के मानकों का परीक्षण भी कर लिया जाए। मुख्यमंत्री धामी ने इसके लिए युवा अफसरों की ड्यूटी लगाने का सुझाव भी दिया।
सीएम ने कहा , “जिलाधिकारी अपने जिलों की स्थिति के अनुसार स्कूलों में अवकाश के संबंध में निर्णय लें। खाद्यान्न, दवाइयां, ईंधन आदि आवश्यक वस्तुओं, संचार नेटवर्क, सड़क मार्गों को सुचारू रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। पर्याप्त संख्या में SDRF एवं NDRF की टीमें तैनात है।”
जिलाधिकारी अपने जिलों की स्थिति के अनुसार स्कूलों में अवकाश के संबंध में निर्णय लें।
खाद्यान्न, दवाइयां, ईंधन आदि आवश्यक वस्तुओं, संचार नेटवर्क, सड़क मार्गों को सुचारू रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। पर्याप्त संख्या में SDRF एवं NDRF की टीमें तैनात हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 20, 2022
सीएम धामी ने कहा, कि दुर्गम क्षेत्रों में संचार नेटवर्क से संबंधित समस्या उत्पन्न ना हो, इसके लिए मोबाइल आपरेटरों से भी नियमित तौर पर समन्वय रखे जाने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा, कि ऐसी प्रणाली बनाई जाये, जिससे राज्य मुख्यालय से प्रसारित सूचना गांव- गांव तक तत्काल पहुंच सकें। इस दौरान आपदा सचिव डा. रंजीत सिन्हा भी उपस्थित रहे।