बॉलीबुड अभिनेता सोनू सूद ने मंगलवार (19 जुलाई, 2022) को सोशल मीडिया पर दावा करते हुए लिखा, कि डॉक्टरों के हार मानने के बाद भी उनकी टीम कोमा में गए एक शख्स की जान बचाने में सफल रही। सोनू सूद ने एक थ्रेड में कई ट्वीट करते हुए एक ऐसे शख्स की कहानी शेयर करते हुए लिखा, जिसे चिकित्सकों द्वारा हार मान लेने के बाद उनकी टीम द्वारा जीवन दिया गया था, अन्यथा उस शख्स का जीवन बचाया जाना संभव नहीं था।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता सोनू सूद ने लिखा, कि राम प्रसाद भंडारी नामक एक व्यक्ति और उसकी बेटी तेलंगाना से पूरे रास्ते गाड़ी से निकले और कुछ दिनों पहले उनके दरवाजे पर पहुंचे। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें एक छोटी लड़की और आंध्र प्रदेश में पंजीकृत मोटर साइकिल पर बैठा एक शख्स नजर आ रहा है।
A man named Ram Prasad Bhandari and his little daughter showed up at my doorstep recently, all the way from Telangana, I was left feeling really humbled after meeting them.
(Full story in thread) pic.twitter.com/Ws5rsWM2nU
— sonu sood (@SonuSood) July 19, 2022
सोनू सूद ने एक और ट्वीट में तस्वीर में दिख रहे शख्स को इंगित करते हुए कहा, यह आदमी कुछ वक्त पहले कोमा में था और सभी डॉक्टरों द्वारा उम्मीद छोड़ देने के बाद उनकी टीम ने इस मामले में दखल देते हुए उस व्यक्ति की जान बचाई। सोनू सूद ने आगे लिखा, “लड़की की आँखों खुशी थी, उसे खुश और स्वस्थ देखना मेरे लिए अद्भुत था, इस प्रकार के क्षण मुझे अपने लक्ष्य के लिए और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित करते है, ये आशीर्वाद है, जो एहसास कराते है, कि एक छोटा सा कार्य कितने बड़े प्रभाव पैदा कर सकता है।
The look in the girl’s eyes was priceless, seeing him happy and healthy standing in front of me was amazing, moments like this motivate me to work harder towards the cause, these are the blessings that make you realise the ripple effect that one small good deed can do.
— sonu sood (@SonuSood) July 19, 2022
सोनू सूद के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर एक ट्विटर यूजर @BefittingFacts ने इस बात का खुलासा किया, कि बाइक का नंबर किसी भी वाहन के लिए पंजीकृत नहीं है और मोटर साइकिल का नंबर भी एडिट किया गया है।
Hello @APPOLICE100 @MTPHereToHelp,
This Bike is not registered in any motor vehicle and the bike's number plate in this photo is also edited.
Please check and take necessary steps against this fraud Messiah. https://t.co/0gxSPqdVC3— Facts (@BefittingFacts) July 20, 2022
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने अभिनेता सोनू सूद के ट्वीट का जवाब देते हुए इसे जालसाजी और धोखाधड़ी बताते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दिखाया गया है, कि मोटर साइकिल का पंजीकरण नंबर आधिकारिक तौर पर रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है।
There is no vehicle in the said registration number. You are a fraud. pic.twitter.com/QI9SQXkyPR
— Hariharan (@rahari2k) July 20, 2022
उल्लेखनीय है, कि यह पहली दफा नहीं है, जब सोनू सूद पर स्वयं को एक मसीहा के रूप में स्थापित करने लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने का आरोप लग रहे है। कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया पर अभिनेता सोनू सूद ने खुद को एक प्रकार के मसीहा के तौर पर प्रस्तुत करने में बिताया है। हालाँकि कई अवसरों पर यूजर्स ने इस बात का खुलासा भी किया, कि किस प्रकार सोनू सूद का संकट काल में ‘मरीजों’ की सहायता करने का दावा एक मसीहा होने के इमेज बनाने के सिवाय कुछ नहीं था।