श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने एशिया कप टी-20 2022 क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी करने के मामले में अपने हाथ खड़े कर दिए है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार (20 जुलाई 2022) को एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) को इसकी जानकारी दी, कि आर्थिक और राजनीतिक वजहों से वह टी-20 एशिया कप की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है। श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारी ने कहा, कि वे टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई या किसी अन्य देश में करना चाहेंगे।
उल्लेखनीय है, कि भीषण आर्थिक संकट की वजह से ही श्रीलंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के तीसरे संस्करण को भी स्थगित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा, कि श्रीलंका के हालात बेहद खराब है। इस वजह से वह छह टीमों के इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है।
Not In A Position To Host Asia Cup T20, SLC Tells Asian Cricket Council | Cricket News https://t.co/fpZYEPMonu
— www.currentnewstv.com (@wwwcurrentnews1) July 20, 2022
एसएलसी के एक अधिकारी अनुसार, एशिया कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले अगस्त-सितंबर महीने में होना प्रस्तावित है। अधिकारी ने कहा, कि ‘यूएई कोई अंतिम वैकल्पिक स्थान नहीं है, एशिया कप का आयोजन भारत में भी हो सकता है, क्योंकि एसीसी और श्रीलंका क्रिकेट को पहले प्रतियोगिता के आयोजन की अंतिम स्वीकृति के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करनी होगी।
एशिया कप भारत में होने की संभावना इस वजह से भी प्रबल है, क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह है, जो बीसीसीआई के सचिव भी है। इस परिस्थिति में भारत में टूर्नामेंट के आयोजन के लिए ज्यादा पेंच नहीं फंसेगा। ऐसे में टीम इंडिया के पास टी-20 वर्ल्ड कप में मिली पराजय का बदला लेने का भी मौका भी होगा।