मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार (20 जुलाई 2022) को कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी डामकोठी के समीप ओमसेतु गंगा घाट पर सुबह कांवड़ियों के स्वागत कार्यक्रम में शामिल भी हुए। मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम के दौरान कांवड़ियों के पैर धोकर और उन्हें मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश पर लिखा, “आज डामकोठी, हरिद्वार के निकट गंगा घाट पर कांवड़ियों के स्वागत कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विभिन्न प्रदेशों से आए शिवभक्तों के पाद प्रक्षालन, पूजा अर्चना एवं उपहार भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मैंने पौधारोपण करते हुए ग्रीन कांवड़ का संदेश भी दिया।”
आज डामकोठी, हरिद्वार के निकट गंगा घाट पर कांवड़ियों के स्वागत कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विभिन्न प्रदेशों से आए शिवभक्तों के पाद प्रक्षालन, पूजा अर्चना एवं उपहार भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मैंने पौधारोपण करते हुए ग्रीन कांवड़ का संदेश भी दिया। pic.twitter.com/3FuHB0PioX
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 20, 2022
सीएम धामी ने कहा, कि इस वर्ष की कांवड़ यात्रा ऐतिहासिक है। प्रदेश सरकार द्वारा कुंभ मेले की भांति कांवड़ यात्रा हेतु पहली बार बजट का प्रावधान किया गया है, ताकि आस्था और भक्ति से परिपूर्ण इस यात्रा को भी भव्य एवं दिव्य रुप दिया जा सके।
इस वर्ष की कांवड़ यात्रा ऐतिहासिक है। प्रदेश सरकार द्वारा कुंभ मेले की भांति कांवड़ यात्रा हेतु पहली बार बजट का प्रावधान किया गया है, ताकि आस्था और भक्ति से परिपूर्ण इस यात्रा को भी भव्य एवं दिव्य रुप दिया जा सके। pic.twitter.com/k1uWqimyPV
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 20, 2022
हरिद्वार दौरे के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल, मेडिकल की सुविधा, कांवड़ पटरी पर पथ प्रकाश की व्यवस्था, कांवड़ मार्ग दुरुस्त करने और शौचालयों की समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है, कि कांवड़ मेला हमेशा से दो चरणों में संचालित होता है। पहले चरण में कांवड़ यात्रा की गति थोड़ी धीमी रहती है, जबकि पंचक समाप्त होने के बाद अब जो डाक कांवड़ शुरू होगी, उसमे अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है।