उत्तराखंड राज्य में अगले दो दिनों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार व शनिवार को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी, कि संवेदनशील इलाकों में हल्का से मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों व राजमार्गों में कटाव हो सकता है। मौसम विभाग ने प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन और बाढ़ नियंत्रण की टीमों को अलर्ट का सुझाव दिया है। वही पर्वतीय इलाको में अतिप्रवाह व निचले क्षेत्रों में जलभराव से दुश्वारियां बढ़ सकती है।
मौसम विभाग ने नागरिकों से भारी बारिश के दौरान घरों में अथवा सुरक्षित जगहों पर ही रहने की सलाह दी। वहीं भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन ने गुरुवार को हेमकुंड साहिब की यात्रा बंद रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में एसडीएम जोशीमठ ने आदेश जारी करते हुए कहा, कि भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए हेमकुंड साहिब के लिए तीर्थयात्रियों को नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने सभी यात्रियों से यथास्थान बने रहने की अपील की है।