श्रावण मास में आध्यात्मिक कांवड़ यात्रा पर धार्मिक नगरी हरिद्वार पहुंचने वाले कांवड़ियों पर शुक्रवार को प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। जिलाधिकारी और एसएसपी ने नारसन बॉर्डर से लेकर हरकी पैड़ी तक कांवड़ियों पर फूल बरसाए। आकाश से पुष्प वर्षा की बारिश होते ही धार्मिक नगरी ‘बम बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ के उद्घोषों से गूंज उठी।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, आज प्रदेश सरकार द्वारा हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई। हर-हर महादेव
आज प्रदेश सरकार द्वारा हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई।
हर-हर महादेव ! pic.twitter.com/4aQqvaZmg1— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 22, 2022
उल्लेखनीय है, कि पिछले दो वर्षो से कोरोना महामारी के चलते बाधित कांवड़ यात्रा में इस साल देवभूमि उत्तराखंड में शिवभक्तों का भारी सैलाब उमड़ रहा है। उल्लेखनीय है, कि पिछले दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी कांवड़ियों के पैर धोकर उनका भव्य स्वागत कर चुके है। सीएम धामी के निर्देश पर शुक्रवार को कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने हेलीकॉप्टर से नारसन बॉर्डर से पुष्पवर्षा की शुरुआत की।
यह भी पढ़े :Uttarakhand : CM पुष्कर धामी ने कांवड़ियों के पांव धोकर और तिलक लगाकर किया भव्य स्वागत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कावंड़ियों पर पुष्प वर्षा करते हुए हेलीकाप्टर नारसन बॉर्डर से कांवड़ पटरी के ऊपर होते हुए बैरागी कैंप, शंकराचार्य चौक से अपर रोड होकर हरकी पैड़ी के ऊपर पहुंचा। इस दौरान आकाश से हो रही पुष्प वर्षा का दृश्य अत्यंत रोमांचकारी रहा। धार्मिक नगरी हरिद्वार में पुष्प वर्षा होते देख कावंड़िये बेहद भाव विभोर हो गए।