रविवार (24 जुलाई 2022) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश सरकार का विजन रखते हुए पर्यटन समेत अन्य अहम मुद्दों पर उत्तराखंड का विजन प्लान के बारे में जानकारी दी। सीएम धामी ने कहा, कि उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में योजनाओं के सटीक नियोजन और बेहतर समन्वय के लिए पीएम गति शक्ति योजना की तर्ज पर राज्य गति शक्ति मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। मास्टर प्लान को आगामी छह माह के भीतर तैयार कर लिया जाएगा।
CM Pushkar Singh Dhami participated in the Chief Minister Council meeting held under the chairmanship of PM Narendra Modi in New Delhi: Uttarakhand CMO pic.twitter.com/dPiiWcADqD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 24, 2022
सीएम धामी ने कहा, कि पर्यटन, कृषि एवं उद्यान, परिवहन, फार्मा और सेवा क्षेत्र इत्यादि के जरिये विजन प्लान के महत्वाकांक्षी वित्तीय लक्ष्यों को हासिल किया जाएगा। इस मास्टर प्लान के अंतर्गत प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद को सालाना 15 फीसदी वृद्धि दर पांच वर्षों के भीतर दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा, कि राज्य की आर्थिकी को गति देने के लिए पांच वर्षों में बाहरी सहायता के माध्यम से लगभग 25000 करोड़ की आधारभूत योजनाएं विकसित की जाएंगी।
सीएम धामी ने अपने ट्विटर सन्देश में लिखा, “आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित गुड गवर्नेंस पर केन्द्रित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रतिभाग करते हुए प्रदेश के विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों और पिछली मुख्यमंत्री परिषद में निर्धारित लक्ष्यों के क्रियान्वयन का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में आयोजित GOOD GOVERNANCE पर केन्द्रित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रतिभाग करते हुए प्रदेश के विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों और पिछली मुख्यमंत्री परिषद में निर्धारित लक्ष्यों के क्रियान्वयन का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। pic.twitter.com/X2K4t9ibBk
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 24, 2022
सीएम पुष्कर धामी ने मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में कहा, उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए “विकल्प रहित संकल्प” का मंत्र लेकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड के विकास में प्रधानमंत्री के नेतृत्व के लिए आभार जताते हुए कहा, कि 21 वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक होने के सपने को साकार करने का दृष्टिपत्र भी तैयार किया जा रहा है।